दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले के बीच बृहस्पतिवार को राहत भर खबर आयी। लोक नायक अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीजों में से 62 लोग इलाज के बाद ठीक हो गए हैं। अस्पताल ने 62 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया है। लोक नायक अस्पताल के डायरेक्टर ने बताया कि सभी 62 मरीजों को द्वारका सेक्टर-8 में क्वारंटाइन सेंटर में भेजा गया है। एहतियात के तौर पर इन सभी को अभी क्वारंटाइन सेंटर में रखने का फैसला किया गया है।

10 मरीज बुधवार को हुए थे ठीक

कोरोना से पीड़ित 10 मरीजों के बुधवार को ठीक होने की खबर के बीच एक उम्मीद भरी खबर यह भी है कि एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती लोकपाल के एक सदस्य के स्वास्थ्य में सुधार है। वह वेंटिलेटर से बाहर आ गए हैं। हालांकि वह अभी भी आइसीयू में भर्ती हैं। अस्पताल के डॉक्टर कहते हैं कि उनकी हालत पहले से बेहतर है। उम्मीद है कि वह जल्दी आइसीयू से बाहर आ जाएंगे। आइसीयू में प्रोन वेंटिलेशन तकनीक से उनके स्वास्थ्य में सुधार देखा गया। वह करीब एक सप्ताह से ट्रॉमा सेंटर में भर्ती हैं। उनकी हालत गंभीर होने के कारण आइसीयू में भर्ती किया गया था और उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट देना पड़ा था। प्रोन वेंटिलेशन से सुधार होने पर वेंटिलेर सपोर्ट हटा दिया गया है।

कोरोना का बढ़ता प्रकोप, नहीं मिल पा रही रैपिड किट

दिल्ली में कोरोना का प्रकोप दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। मुख्यमंत्री केजरीवाल कह चुके हैं कि जल्द ही मरीजों का पता लगाने के लिए बड़े स्तर पर जांच शुरू की जाएगी। उन्होंने इसके लिए केंद्र से एक लाख रैपिड किट की मांग की है। हालांकि अभी तक दिल्ली सरकार को एक भी किट नहीं मिली है। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बुधवार को फिर कहा कि रैपिड किट अभी नहीं आई है। वहीं लोकनायक अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ अभद्रता के मामले में सत्येंद्र जैन का कहना है कि पुलिस कार्रवाई कर रही है। मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसे मरीजों का इलाज भी होगा और पुलिस कार्रवाई भी होगी।

 

Previous articleदिल्ली में चीता हेलीकॉप्टर की हुई आपात लैंडिंग
Next articleदिल्ली के 9 जिले रेड जोन में, इनमें अब तक 57 हॉटस्पॉट घोषित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here