मदरलैंड संवाददाता, मधेपुरा

वही बताया गया कि कोरोना वायरस संक्रमण चार मरीजों की स्कैनिंग की गई. वहीं सभी मरीजों में स्कैनिंग के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण से संदिग्ध नही मिलने पर सभी से अपील की गई.कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ने के कारण सरकार के द्वारा पूरे देश मे लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है . इसलिए आप सभी अपने अपने घर मे रहे और लॉकडाउन का पालन करे.ये कोरोना वायरस की संक्रमण से बचने के लिए चेन को तोड़ना जरूरी है . जब तक यह चेन नहीं टूटेगी तब तक इस बीमारी से छुटकारा नहीं मिलेगी इसलिए सभी अपने-अपने घर मे रहे और सुरक्षित रहे.

इस पर सदर अस्पताल के चिकित्सक डा फूल कुमार के द्वारा बताया गया कि सभी मरीजो को स्कैनिंग निगेटिव आई. जिसके बाद सभी जांच कराने आये हुए व्यक्ति से अपील की गई कि वो सामाजिक दूरी बना कर रखे खुद को सेल्फ कोरेनटाइन कर ले . हरेक दो-दो घण्टे में साबुन एवं सेनिटाइजर का उपयोग करते रहे .केंद्र सरकार ने पूरे देश मे बढ़ते कोरोना के संक्रमित मरीजों को देखते हुए लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी है इसलिए सभी लॉकडाउन का पालन करे .ये इस संक्रमण बीमारी से बचाव के लिए किया गया है. वही बताया गया कि अगर किसी मरीज में बुखार,दस्त एवं सुखी खांसी के लक्षण हो तो वे अस्पताल पहुंचकर अपनी शिघ्र हीअपनी जांच कराएं. वही उन्होंने बताया कि शुरुआती दौर में ही अगर किसी मरीज में बुखार सर्दी,खाँसी जुखाम ,दस्त से लक्षण हो तो वे व्यक्ति अपनी जांच अवश्य करवाएं .वही अगर कोई व्यक्ति बहार से यात्रा करके आते है तो वो भी अवश्य ही अपनी जांच करवाएं . वही उन सभी से अपील भी की गई कि सभी अपने घर में ही रहे अति आवश्यक कार्य से ही घर से निकले.

मास्क का उपयोग करें.छीकते समय रुमाल का उपयोग करे.ये बात बचपन मे ही किताबो के द्वारा सिखाया जाता है

वही बताया गया कि अगर कोई मरीज की स्कैनिंग के दौरान अगर कोई संदिग्ध मरीज पाया जाता है तो उसे कोरेनटाइन वार्ड में तीन से चार दिनो तक रखा जाता है जब उनकी हालत में सुधार नही आती है तो उन्हें डीएमसीएच रेफर कर दिया जा रहा है. वही पूर्व से ही 9 मरीज को सदर अस्पताल में बने कोरेनटाइन वार्ड में रखा गया है.

Click & Subscribe

Previous articleसीएसपी संचालक पर खाता से राशि निकालने का लगा आरोप
Next articleसावधान! तम्बाकू खाकर सार्वजनिक जगहों पर थूकने पर 6 महीने की सजा, उलंघन करने वालों के खिलाफ कारवाई का निर्देश जारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here