मदरलैंड संवाददाता, मशरख(सारण)

मशरक समेत पूरे देश में कोरोना संक्रमण के कारण दूसरे  के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के निर्देशानुसार सख्ती से पुरे मशरक थाना क्षेत्र में पालन हो रहा है। गुरूवार को भी पुलिस पूरी तरह सख्त रही। थाना क्षेत्र के सभी अस्थाई बैरिकेडिग पर सुबह से ही सघन वाहन चेकिंग के वजह से बाजारों में पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा। सीओ ललित कुमार सिंह, बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा, एमओ अमरेंद्र कुमार सिंह, थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा दल बल के साथ लाॅक डाउन में क्षेत्र भ्रमण कर जायजा ले रहे है। वहीं थाना क्षेत्र में सिवान जिले के बोर्डर पर बनसोही में तथा गोपालगंज जिले के बोर्डर पर बने थाना कैंप ने सीमा को पूरी तरह सील कर रखा है। विभिन्न चौक-चौराहों एवं सड़कों पर पुलिस बल की तैनाती रही। मुख्य चौराहों पर वाहन चेकिग किए जाने से भी सड़कों पर इक्का-दुक्का बाइक ही नजर आई। आवश्यक सेवा के वाहनों को छोड़ अन्य वाहनों का परिचालन पूरी तरह ठप रहा। थाना क्षेत्र के मशरक-तरैया चौक, महाबीर चौक, रामजानकी शिवमंदिर के पास, आदि स्थानों पर अस्थाई बैरिकेडिग कर वाहनों की चेकिग की गई। जिसमें मोटर एक्ट अधिनियम के तहत बाइक सवारों से जुर्माना वसूला गया।मशरक थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने बताया कि सारण पुलिस अधीक्षक हरि किशोर राय के आदेशानुसार अब तक पुलिस ने लाॅकडाउन के दौरान करीब एक लाख पचास हजार रूपये जुर्माना के रूप वसूल चुकी है। आपको बता दें कि नए मोटर एक्ट में एक हजार रूपये से कम जुर्माना नहीं है। गौरतलब हो कि पहला लाॅकडाउन मार्च से लेकर 14 अप्रैल तक प्रभावी था। यानी 21 दिनो तक। और अब प्रधानमंत्री ने देशहित को ध्यान में रखते हुए 15 अप्रैल से तीन मई तक यानी 19 दिनो तक के लिए दूसरे लाॅकडाउन का ऐलान किया गया है। जिसमें सभी देशवासियों को एक जुट होकर इसमे सहयोग करना है। और कोरोना वायरस के प्रकोप से बचना है। प्रखंड क्षेत्र के सभी ग्रामीण इलाकों में भी लॉकडाउन का असर देखा गया।

Click & Subscribe

Previous articleसिवान के सीमावर्ती पांच प्रखंडो में डोर टू डोर सर्वे व स्क्रीनिंग का कार्य शुरू, डीएम ने लिए जायजा।
Next articleलॉकडाउन में स्वच्छ पानी सेवन का रखें ख्याल, कोरोना महामारी के मद्देजनजर स्वास्थ्य मंत्रालय की सलाह 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here