मदरलैंड संवाददाता , सहरसा

20 फरवरी को आए धर्म प्रचार में , किसी में करोना के नहीं पाए गए लक्षण ,
सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के तरियामा पंचायत में धर्म का प्रचार कर 15 तबलिगी जमात के लोगों को गुप्त सूचना के आधार  पर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार के नेतृत्व में अनि फरदोश खान , अनिल सुरेन्द्र साउ पुलिस बल और मेडिकल टीम के साथ पहूंचकर सभी लोगों की जॉच पड़ताल कर गांव में स्थित कृषि भवन में 14 दिनों के लिए करोनटाईन कर दिया । हलॉकि मेडिकल टीम द्वारा जांच में किसी में करोना के लक्षण नहीं पाया गया ।  प्राप्त जानकारी के अनुसार तबलिगी जमात के 15 लोग गुजरात से 20 फरवरी को 40 दिनों के लिए सिमरी बख्तियारपुर धर्म प्रचारक के रूप में आए थे और तरियामा पंचायत स्थित कृषि भवन में रहकर धर्म का प्रचार कर रहे हैं । इसी 40 दिनों के प्रचार के दौरान ही देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा करोना वायरस के बढ रहे प्रकोप के मद्देनजर पुरे देश में जनता कर्फ्यू लगा दिया । फिर उसके बाद राज्य सरकार द्वारा एक सप्ताह के लिए पुरे प्रदेश में लॉकडाउन लगा दिया । फिर इसी बीच पुरे देश में 21 दिन फिर 3 मई तक लॉकडाउन लगा दिया  और इस लॉकडाउन के कारण 40 दिन की धर्म प्रचार की समय सीमा भी समाप्त हो गई बावजूद हमलोग लॉकडाउन फंसे रहे और 3 मई लॉकडाउन समाप्त होने का इंतजार कर रहे थे ।  वहीं थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया कि धर्म प्रचारक में सभी लोग गुजरात के हैं। इन लोगों का दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज नहीं गए थे । सभी को तरियामा पंचायत के कृषि भवन में करोनटाईन कर दिया गया है और करोनटाईन सेंटर पर दो सिपाही और अनेक चौकीदार को तैनात कर दिया गया है ।

Click & Subscribe

Previous articleलॉकडाउन में स्वच्छ पानी सेवन का रखें ख्याल, कोरोना महामारी के मद्देजनजर स्वास्थ्य मंत्रालय की सलाह 
Next articleहथुआ एसडीएम ने उचकागांव प्रखंड के आधा दर्जन राशन दुकानों का किया जांच, मचा हड़कंप। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here