मदरलैंड संवाददाता, देवघर।

चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस के जवानों व अधिकारियों की उपायुक्त ने की सराहना
देवघर। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्रीमती नैंसी सहाय द्वारा कोरोना संक्रमण के रोकथाम और बचाव के उद्देश्य से बनाये गए विभिन्न चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था की जाँच की गयी। इस दौरान उपायुक्त द्वारा मोहनपुर चेकपोस्ट, दर्दमारा बोर्डर, पर तैनात दण्डाधिकारियों व पुलिस बलों से पुछताछ कर सुविधाओं व विधि-व्यवस्था की जानकारी ली। इसके अलावे उपायुक्त नैंसी सहाय द्वारा चेकपोस्ट पर सुरक्षा के हर पहलुओं का अवलोकन कर चेकपोस्ट पर उपस्थित अधिकारियों व पुलिस के जवानों को वाहनों के चेकिंग को लेकर आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया। साथ ही उपायुक्त ने दंडाधिकारियों व पुलिस के जवानों को निदेशित किया कि सभी पूरी सतर्कता और सावधानी के साथ कार्य करें एवं हर एक गतिविधि पर अपनी पैनी नजर बनाये रखें, ताकि अवैध और बिना वजह सड़को पर घूम रहे वाहनों पर कार्रवाई की जा सके। इस दौरान उन्होंने प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों के कार्यों की सराहना करते हुए सभी को सजग रहते हुए पूरी तत्परता के साथ कार्य करने की बात कही। साथ ही उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को लॉक डाउन के अनुपालन को लेकर आवश्यक व कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश भी दिए।
इसके अलावे निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त नैंसी सहाय ने संबंधित अधिकारियों के साथ चेकपोस्ट पर तैनात दंडाधिकारियों व पुलिस के जवानों को स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया।
इस मौके पर उपरोक्त के अलावे अनुमंडल पदाधिकारी विशाल सागर एवं प्रशिक्षु आई0ए0एस0 रवि आनंद एवं संबंधित अधिकारी व पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

Click & Subscribe

Previous articleहथुआ एसडीएम ने उचकागांव प्रखंड के आधा दर्जन राशन दुकानों का किया जांच, मचा हड़कंप। 
Next articleजिला मंडी अधिकारी की करोना जांच भी आई पॉजिटिव लुधियाना में 18 की हुई गिनती एक और बड़ी खबर सामने आई है…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here