मदरलैंड हरप्रीत सिंह, लुधियाना

लुधियाना  :-केरोना वायरस के कारण पुरे भारत में लॉक डाउन हुआ है जनता घरो में बैठी है काम काज ठप होने के कारण सभी टेंशन में है इस टेंशन को दूर करने के लिए और पुरे परिवार का समय बिज़ी रखने के लिए सरलीन ने ऑनलाइन तम्बोला गेम्स शुरू की पहले तो परिवार के लोगो ने शुरुआत की फिर सोशल मीडिया पर और दोस्त जोड़ने लगे घर पर बैठ कर पूरा परिवार और दोस्त मिलकर रोज़ शाम 4 बजे तम्बोला गेम्स शुरू कर देते है जिसमे गिफ्ट्स केक ,चॉकलेट ,टॉफी रखे हुए है जो भी विजेता होता है उसे ऑनलाइन गिफ्ट्स भेज देते है पुष्पिंदर ,दीपिका ,हनी ,तजिंदर पाल सिंह और पूरा परिवार साथ दे रहा है इस तम्बोला गेम्स में पे टीएम के दुवारा भी कैश प्राइज दिया जाता है वैसाखी के अवसर पर आज खूब मस्ती की परिवार के साथ और नए मेम्बर्स भी ऐड हो रहे है  तम्बोला गेम्स में यह जानकारी सरलीन देते हुए बताया की पुरे परिवार का दिल लगा रहता है और दोस्तों से लिंक भी बढ़ रहा है 

Click & Subscribe

Previous articleमधेपुरा : कोरोना को हल्के में ना लें, सोशल डिस्टेंस का करें पालन
Next articleघर पर गुरबाणी सुनके परिवार के साथ मनाई बैसाखी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here