मदरलैंड संवाददाता, अररिया
अररिया – फारबिसगंज के भदेश्वर स्थित श्रीबालाजी ट्रांसपोर्ट की निर्माणाधीन गोदाम व कार्यालय में मंगलवार की देर रात हुई लूटपाट मामले में बथनाहा थाना पुलिस ने 24 घंटे के अंदर उद्भेदन कर लिया है। डीएसपी मनोज कुमार की अगुवाई में बुधवार की दिन व रात की गई ताबड़तोड़ छापेमारी में पुलिस को खासी सफलता प्राप्त हुई है।
इस छापेमारी में पुलिस ने घटना के शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है,वहीं इनके पास से लुटे गये सामानों में से तीन पीस मोबाइल, इंभेटर, बैट्री, कटर, भेपर लाइट सहित लगभग छह बंडल छड़ को बरामद किया है। पुलिस गिरफ्तार दोनों अपराधियों से गहन पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस को अपने अन्य साथियों के बारे में जानकारी दी है। जिस पर पुलिस घटना में शामिल अन्य साथियों की धड़पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है।
इधर बालाजी ट्रांसपोर्ट कंपनी के मुंशी सह कटिहार निवासी नवीन ठाकुर के आवेदन पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ जोगबनी थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तार बदमाशों में भद्रेश्वर निवासी मन्नू बहरदार और नरपतगंज थाना क्षेत्र के उत्तर पलासी वार्ड संख्या 02 निवासी अनिल बहरदार शामिल है। इसके अलावे पुलिस ने तीन अन्य युवकों को हिरासत में लेकर घटना से संबंधित पूछताछ कर रही है। इस संबंध में फारबिसगंज के डीएसपी मनोज कुमार ने कहा कि पुलिस ने डकैती कांड का उदभेदन कर लिया है। घटना में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही लुटे गये सामानों में से अधिकांश सामानों को बथनाहा पुलिस ने बरामद भी कर लिया है। कहा कि घटना को अंजाम देने वाले गिरोह की पहचान कर ली गई है। अन्य अपराधियों की धड़पकड़ के लिए विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। इस छापेमारी अभियान में बथनाहा थाना पुलिस के अलावे फारबिसगंज, नरपतगंज, जोगबनी थाना के पुलिसकर्मी भी शामिल थे। इस घटना में शामिल सभी अपराधियों की उम्र 21 से 25 वर्ष की बीच है। ज्ञातव्य हो कि मंगलवार की देर रात पौने 12 बजे करीब एक दर्जन अपराधियों ने लॉकडाउन के बीच श्री बालाजी ट्रांसपोर्ट कंपनी की निर्माणाधीन गोदाम व कार्यालय पर धावा बोलकर मुंशी दिवाकर ठाकुर सहित एक अन्य कर्मी को बंधक बनाकर हज़ारों रुपये नगद,तीन मोबाइल सहित ढाई लाख की संपत्ति लूट ली थी। पीड़ित मुंशी द्वारा थाना को सूचना देने के साथ ही बथनाहा पुलिस हरकत में आकर मात्र 24 घंटे के अंदर घटना में शामिल दो अपराधियों सहित लुटे गये सामानों को बरामद कर मामले का उदभेदन कर दिया। इधर बथनाहा ओपी अध्यक्ष राजेश कुमार रंजन एवं सर्किल इंस्पेक्टर विपिन चन्द्र हांसदा ने बताया की गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को महत्वपूर्ण जानकारियां दी है। जिसपर पुलिस कार्रवाई जारी है। कहा कि घटना में शामिल अन्य अपराधियों को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
इधर पुलिस द्वारा मामले का उदभेदन किये जाने पर शहर के व्यवसायियों ने पुलिस कार्यवाही की प्रशंसा की है। कहा की पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही किये जाने पर ही घटना में शामिल अपराधी व लुटे गये सामान को बरामद किया जा सका है।