मदरलैंड संवाददाता, मधुबनी  

सरकार कोरोना ऐसे महामारी में गरीबो के लिए 500-रुपया देकर उनके दाल रोटी के लिए सहयोग किया लेकिन इस पैसे को निकालने का तरीका इतना गलत है जो सबसे पहले लॉक डॉन का धजिया उरा रहे है ये जन धन खाताधारी  पैसे के चक्कर मे कोरोना मरीजो की संख्या में कितना बृद्धि होगा ये तो आप भी अंदाजा कर सकते है

इस पैसे निकालने का तरीका से


मधुबनी जिला के बिस्फी प्रखण्ड क्षेत्र के सभी बैंकों में प्रधानमंत्री जनधन खाते में दी गई पैसा निकासी को लेकर बैंको में भीड़ उमड़ गई हैं देखने के मुताबिक कई बैंक ग्राहकों से बातचीत के दौरान बताई गई की सरकार द्वारा भेजी गई राशि को निकासी नहीं की गई तो राशि वापस हों जाने की बात बताई गई

दरहसल सूत्रों के मुताबिक इस तरह की बाते काफी अफवाह बन गई हैं

जिस कारण से बैंकों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया हैं और बड़ी संख्या में महिलाएं बैंक परिसर में जुट गई। वहीं पंजाब नैशनल बैंकों में उमड़े भीड़ को सामाजिक कार्यकर्त्ताओ द्वारा लगातार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कार्रवाई जा रही हैं जो 40 मीटर दुरी तक लम्बी कतार लग गई थी। वहीं कई बैंक कर्मचारियों ने तत्परता से सभी को सोशल डिसटेन्सिग का पालन कराते हुए सबों को लाइन में लगवाया। वहीं महिलाओं से पैसा वापस जाने की वात को गलत वताया कहा कि यह केवल अफवाह है। सभी का पैसा सुरक्षित है। वहीं क्षेत्र में महिला पुलिस कर्मी नहीं होने के कारण महिलाओ को समझाने में काफी परेशानी हो रही हैं।

Click & Subscribe

Previous articleसीवान जिले से सटे इलाकों में बाहर से आने जाने वाले लोगों पर पूर्ण प्रतिबंध,सील किए गाँवो की पुलिस लगातार कर रही है निरीक्षण।
Next articleबिजली के तार की चपेट में आने से ट्रैक्टर ट्राली पर लदे गेहूं की फसल धू धू कर जली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here