मदरलैंड संवाददाता, गुठनी(सीवान)
गुठनी(सीवान) ।प्रखण्ड के बलुआ पंचायत स्थिती हिन्दी प्राथमिक विद्यालय में बने आइसोलेशन सेन्टर में गुरुवार को मेडकिल टीम ने जाँच किया। जिसमें एमओ शब्बीर, अख्तर, हेल्थ मैनेजर जितेन्द्र सिंह, और तीन मेडिकल स्टाफ ने सातों युवकों का मेडिकल टेस्ट किया। जिसमें सभी लोग फिट पाए गए। जिसके बाद उन्हें बीडीओ धीरज कुमार दुबे, एमओ डॉक्टर शब्बीर अख्तर और हेल्थ मैनेजर जितेंद्र सिंह ने प्रमाण पत्र दीया। इस दौरान बीडीओ ने सभी को बताया कि वह घर जाकर एक कमरे में रहेंगे। और समाज तथा अन्य भीड़ वाली जगहों पर नहीं घूमेंगे। अगर बताए गए नियम और उससे संबंधित जानकारी का उल्लंघन करते पाया गया तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज किया जाएगा। उनका कहना था कि घर में रहकर वह घरेलू कार्य जरूर कर सकते हैं,पर किसी भी सामाजिक और भीड़ वाली जगहों का हिस्सा नहीं बन सकते। इसकी सूचना के बाद सातों युवकों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी उनका कहना था कि उन्होंने मानो जिंदगी से नई जंग जीत लिया हो। उन्होंने बताया कि अधिकारियों, स्वास्थ्य कर्मियों, जनप्रतिनिधियों और परिजनों के हित व मान-सम्मान का पूरा ख्याल रखा जाएगा। तथा उनके द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन किया जाएगा। इस दौरान सभी लोगों को मास्क, ग्लब्स, हैंड सैनिटाइजर,साबुन और हैंड वॉश दिया गया। उनको बताया गया कि वह आसपास और खुद की साफ सफाई का पूरा ख्याल रखें। जिससे कोरोना को हराया जा सके।
प्रखण्ड में शुरू हुआ घर घर जाकर स्क्रीनिंग टेस्ट
प्रखंड के सभी पंचायतों में गुरुवार को राज्य सरकार के निर्देश पर घर-घर जाकर स्क्रीनिंग टेस्ट करना शुरू कर दिया गया। इस दौरान बीडीओ धीरज कुमार दुबे, एमओ डॉ शब्बीर अख्तर और हेल्थ मैनेजर जितेंद्र सिंह ने बलुआ में कई जगहों पर इसका निरीक्षण किया। उन्होंने स्क्रीनिंग टेस्ट में लगे आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका, आशा कार्यकर्ता, शिक्षक और अन्य मेडिकल स्टाफ को कई दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि सभी घरों के लोगों का मेडिकल टेस्ट करना है। जिसमें विदेश से आए लोगों का डिटेल्स, किसी भी सदस्य का मेडिकल टेस्ट, खांसी सर्दी और बुखार वाली स्थिति में डिटेल्स देना है। उन्होंने ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने वाले किसी भी कर्मी पर सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया इस दौरान बीडीओ ने बताया कि प्रत्येक पंचायत के हर एक वार्ड में जाकर पूरा डिटेल्स लिया जाएगा। जिससे कोरोना संदिग्ध और इसके लक्षण पाए जाने पर तुरंत सूचना स्वास्थ्य कर्मियों को दे दिया जाएगा। उनका कहना था कि इस तरह के कार्य से कोरोना से पीड़ित और इससे संबंधित रोगियों की पहचान आसानी से किया जा सकता है। उन्होंने बलुआ, गुठनी, जतौर, विसवार सहित कई पंचायतों का दौरा किया।