मदरलैंड संवाददाता, दारौंदा (सीवान)

दारौंदा (सीवान) ।दारौंदा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में अंचलाधिकारी पारस नाथ राय ने जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों की दुकान की जांच किया।जांच के दौरान कार्ड धारियों से सही आवंटन के बारे में जानकारी प्राप्त किया। श्री राय ने प्रखंड के कटवार के जन वितरण प्रणाली के दुकानदार मुकेश सिंह धनौता के दुकानदार रंजीत तिवारी रुकुन्दीपुर के दुकानदार कमला साह के दुकानों का जांच किया।जांच के बारे में लाभुकों ने आवंटन के बारे में सही जानकारी दिया है। श्री राय ने जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों की रजिस्टर, कैश मेमो, पॉस मशीन एवं वजन की जांच किया।लाभुकों की दी गई जानकारी एवं रजिस्टर से मिलान करने पर सही पाया।डीलर को आदेश दिया कि इस महामारी में किसी लाभुक के साथ अभद्र व्यवहार एवं राशन की कटौती नही करना है।आप समय से सभी लाभुकों को राशन दे दे।लॉक डाउन एवं सोशल डिस्टेसिंग का ख्याल रखते हुए।अनाज का वितरण करे।दो लोगो के बीच तीन मीटर की दूरी बनाकर रखने वाले को ही राशन देना है।

Click & Subscribe

Previous articleसाधु हत्या मामले में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये कर रही है छापेमारी।
Next articleराशन नहीं मिला भूख से वृद्ध की मौत, डीएम की बैठक में समुचित वितरण की बात भूख से मरने की बावत एसडीएम ने कहा भूख नही बीमारी से हुई मौत।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here