बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन की साली व सुजैन खान की बहन फराह खान अली का कोविड-19 की जांच के लिए किए गए परीक्षण का परिणाम नेगेटिव आया है, लेकिन उन्हें 29 अप्रैल तक स्व-एकांतवास में रहने की सलाह दी गई है। इस हफ्ते की शुरूआत में फराह ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी कि उनके घर का कोई एक स्टाफ मेंबर कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित पाया गया है, जिसके चलते अब उनके परिवार के हर एक सदस्य को यह टेस्ट करवाना पड़ेगा और सावधानी के तौर पर सभी आइसोलेशन में रहेंगे।
फराह ने अब ट्वीट कर बताया, “सभी नेगेटिव पाए गए हैं। हैशटैगकोविडटेस्टिंग।” मशहूर सेलेब्रिटी ज्वेलरी डिजाइनर फराह ने आगे यह भी लिखा, “परीक्षण के परिणाम नेगेटिव आने के बावजूद हम 29 अप्रैल पर क्वॉरेंटाइन में रहेंगे। आप सभी सुरक्षित रहें और घर पर रहें। यह वक्त भी गुजर जाएगा।”