मदरलैंड लुधियाना ,
लुधियाना कोरोना वायरस के कारण जिंदगी और मौत से लड़ रहे लुधियाना के ए सी पी उतरी अनिल कोहली का आज दोपहर निधन हो गया उनका अपोलो हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था और तबीयत बिगड़ने के बाद वे कई दिनों से वेंटिलेंटर पर थे इसकी पुष्टि पुलिस कमिशनर राकेश अग्रवाल ने की करोना महामारी के प्रकोप के बाद लुधियाना की सेवा कर रहे कोहली की मौत हो गई स्थति को नियंतरण करने के लिए कर्तव्य निभाते हुए सब्ज़ी मंडी में खुद का इलाज करके शहीद हो गए राजीव कुंद्रा ने कहा की सरकार ने उनकी प्लाज्मा थेरेपी की अनुमति दी थी इसके लिए आगे आए थे लेकिन इससे पहले ही कोहली की मौत हो गई इस बिच ए सी पी दुवारा संपर्क किए गए 26 लोगो के नमूने परिक्षण के लिए भेजे गए जिनमे से 22 पुलिस विभाग से जुड़े होने की सूचना मिली है जिसमे से 3 पॉजिटिव निकले है उनकी पत्नी पलक ,एस एच ओ बस्ती जोधेवाल अर्शप्रीत ,एक कांस्टेबल फ़िरोज़पुर का रहने वाला ,एक डी एम ओ व ए एस आई को केरोना पाया गया है बी आर एस नगर पुलिस लाइन को पूरा सील कर दिया गया है