मदरलैंड संवाददाता, अररिया।

अररिया। कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन पूरी तरह सख्त है। अनावश्यक सड़क घूमने वालों से पुलिस रोककर पूछताछ कर रही है। शहर के हर चौक चौराहों पर पुलिस की सख्ती से बिना परमिट के चलाने वाले बाइक चालकों के सामने परेशानी बढ़ गई है। शहर के एडीबी चौक, नवरत्न चौक, चांदनी चौक सहित अन्य चौक चौराहों पर पुलिस टीम को तैनात कर दिया गया है। अब सख्ती और तेज कर दी गई है। हालांकि अभीतक अररिया जिले में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं पाए गए है। शुक्रवार को शहर के बस स्टैंड के समीप तैनात पुलिस बल के जवानों ने कई बाइक चालकों से पकड़कर पूछताछ की। साथ ही बिना पास के चल रहे वाहनों को रोककर उठा बैठक कराई। साथ ही पुलिस जवानों ने चेतावनी दी कि अगर दूसरी बार पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई होगी। बाइक के साथ पास व हेलमेट व मास्क लगाकर बाइक चलाना अनिवार्य है। वहीं नवरत्न चौक पर भी सख्ती बरती जा रही थी। कोई भी बाइक रास्ते से गुजर रहा था उसे रोककर बारीकी से पूछताछ कर रहे थे।

Click & Subscribe

Previous articleवेतन के अभाव में शिक्षक सब्जी बेचने पर मजबूर।
Next articleप्रशासन को नहीं मिल रहे दूसरे राज्य से नरपतगंज आए 110 मजदूर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here