मदरलैंड संवाददाता, ग्वालपाड़ा प्रखंड
ग्वालपाड़ा प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायतों में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को ध्यान में रखते हुए, एवं मच्छरों के प्रकोप से लोगो को बचाने के लिए गांव गांव में बी एच एस एन सी के तहत ब्लीचिंग पाउडर व चूना का छिड़काव किया जा रहा है। वही टेमा भेला पंचायत स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत ए एन एम के द्वारा बताया गया कि जगह-जगह गंदगी का ढेर लगा है,जगह-जगह जल जमाव है, ऐसी स्थिति में लोगो को मच्छरों के काटने से मलेरिया,डेंगू, चिकन गुनिया जैसी बीमारी का शिकार होना पड़ सकता है। रोगों से सुरक्षा ही बचाव का सबसे बेहतर उपाय है। बी एच एस एन सी के तहत बढ़ते मच्छरों के प्रकोप को रोकने के लिए टेमा भेला पंचायत के सामूहिक स्थान जैसे -विद्यालय, मंदिर,मस्जिद,आंगनबाड़ी केंद्र,जान वितरण प्रणाली,राशन दुकान इत्यादि स्थानों पर चुना एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है।साथ ही कोरोना वाइरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन का पालन करें। अपने घर मे रहें, घर से बाहर ना निकले।विशेष आवश्यकता पर ही घर से निकले।बिना आवश्यकता के घूमते या टहलते प्रशासन द्वारा पकड़े जाने पर महामारी एक्ट के तहत जेल हो सकती है।खरीदारी करते समय दुकान पर एक दूसरे से एक मीटर की दूरी बनाकर रहें। वापस घर आते ही सबसे पहले अपने हाथों को साबुन या अल्कोहल युक्त सेनिटाइजर से हाथ को धोकर घर मे प्रवेश करें। ताकि किसी माध्यम से आपके हाथों में वाइरस का संक्रमण है, तो वह समाप्त हो जाए।खाना खाने से पहले हाथो को साबुन से अच्छी तरह से धो ले,इसके बाद खाना खाएं।उन्होंने महिलाओं को बार बार हाथ धोने की गुजारिश की।