मदरलैंड संवाददाता, मैरवा(सीवान)

मैरवा(सीवान) ।मैरवा के इंग्लिश पंचायत के पीडीएस डीलर बबीता देवी द्वारा शनिवार की सुबह राशन वितरण के दौरान सड़ा चावल बांटने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। ग्रामीणों का कहना था एक तरफ जब देश महामारी से निपट रहा है उसमें लोगों की स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है। ऐसे में डीलर द्वारा दिया जा रहा चावल खाने से लोग बीमार पड़ेंगे। यह चावल काला तथा गंदगी से भरा हुआ है। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना स्थानीय मुखिया अजय चौहान को दी गई। मुखिया ने वहां पहुंचकर डीलर से घटिया क्वालिटी का चावल बांटे जाने का कारण पूछा। डीलर द्वारा एसएफसी दुकान से ही वैसा चावल मिलने की बात कही गई। मुखिया ने स्थानीय पदाधिकारियों को फोन कर वह चावल बदले जाने की बात कही। लेकिन सबने एस एफ सी दुकान का मामला होने के कारण बताकर पल्ला झाड़ लिया।  मुखिया का कहना था कि जिस इलाके में यह पीडीएस दुकान मौजूद है वहां दलित और वंचित तबके के लोग रहते हैं। उनका रोजगार पूर्णता बंद है। ऐसे में उनके सामने खाद्य संकट गहराया हुआ है।लेकिन विभाग द्वारा बांटा जा रहा चावल खाने योग्य नहीं है। यह चावल खाने के बाद आमजन बीमार पड़ जाएंगे। यदि एसएफसी गोदाम यह चावल नहीं बदलता तो कागजी कार्यवाही सहित अन्य कार्रवाई की जाएगी। वहीं बारे में पूछे जाने के जब एम ओ तथा अंचलाधिकारी से संपर्क किया गया तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया।

Click & Subscribe

Previous articleप्रखंड में 47 हजार घरों की होगी स्क्रीनिंग, टीम तैनात
Next articleसीवान स्टेशन पर वितरण करने वालों की हुई थॉर्मल स्केनर से जांच

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here