मदरलैंड संवाददाता, लुधियाना

मलेरकोटला और खन्ना के किसान सस्ते में बेच जाते है सब्ज़ी और फ्रूट
लुधियाना वार्ड 44 दुगरी में सरकार दुवारा तीन दिन सब्ज़ी मंडी एम् जी एम् स्कूल दुगरी के सामने लगाई जाती है जहा पर दो वेंडर है एक वेंडर मोहमद इलयास जिसने बताया की सरकार दुवारा सबसे पहले उसका वेंडर का पास जारी किया गया था तब से वह वार्ड 44 दुगरी में सब्ज़ी और फ्रूट रेडियो वालो को रैट लिस्ट से भी सस्ती बेच रहे है जो सरकार के दुवारा रोज़ सब्जियो की रेट लिस्ट आती है उससे भी सस्ते रेटो में बेच रहे है और उन्होंने बताया की मलेरकोटला और खन्ना के किसान सुबह जल्दी आकर रेडियो वालो को बहुत सस्ते दामों पर सब्जिया बेच जाते है जिस कारण उनका सामान बच जाता है सरकार से से मांग की वो \मलेरकोटला के किसानो की सब्जियो पर रोक लगाए नहीं तो सभी वेंडरों को घटा होगा वही दूसरे वेंडर खमीद अली ने बताया की वो तो यहाँ बस सेवा करने आ रहे है जिस रेट में मॉल लाते है उसी रेट पर बेच देते है उनका मकसद सिर्फ  लोगो की सेवा करना है बिना कोई प्रोफिट के काम कर रहे है जब वार्ड 44 के पार्षद को फ़ोन किया गया तो फ़ोन नहीं उठाया आपस में एक दूसरे से सस्ती बेच रहे है सब्जिया दुगरी इलाके में फिर भी लोगो तक नहीं पहुंच रही सस्ते रेटो में सब्जिया संजीव गुप्ता ने बताया की रेडिया वाले बिना लिस्ट के डबल रेटो के सब्जियां और फल बेच रहे है जब भी इलाका पार्षद को फ़ोन किया जाता है तो वो फ़ोन नहीं उठाते और न ही रेडी वाले मास्क लगाते है गुप्ता ने बताया की दुगरी दशहरा कमेटी के जरनल सेक्टरी होने के नाते से सभी को अपील करता हो की मास्क और गलब्स जरूर पहने और पार्षद से अपील की जनता का फ़ोन जरूर उठाए

Click & Subscribe

Previous articleलुधियाना के बीबी भानी जी भलाई केंद्र ट्रस्ट की ओर से विधवाओं को  घर घर जा कर राशन बांटा 
Next articleलखीसराय  से लौटे 26 मजदूरों को ग्राम रक्षा दल ने गाँव मे जाने से रोका।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here