मदरलैंड संवाददाता, गोपालगंज।

1)पुलिस ने  बन्द कराया कोइनी  बाजार 
गोपालगंज। लॉक डाउन का पालन करते हुए मांझागढ़ पुलिस ने कोइनी बाजार को बंद कराया। पुलिस के द्वारा बराबर लोगो को सन्देश दिया जा रहा है कि घर से बाहर न निकले तथा समाज मे दूरी बनाकर रहे और आवश्यकता के अनुसार बाजार से समान की खरीदारी दूरी बनाकर खरीदे परन्तु इस क्षेत्र के लोग नही समझ पा रहे है। जिसके चलते पुलिस अपने सख्ती को दिखाते हुए लगातार तीसरी बार कोइनी बाजार को बंद कराया।
2)पल्स पोलियो अभियान के तर्ज पर टीमें गठित 
 
 गोपालगंज। कोरोना वायरस के संक्रमण को हर हाल में रोकने के लिए शासन के निर्देश पर कटेया प्रखंड के विभिन्न गांवों में प्रत्येक व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग शुरु हो गई है। विदित हो कि कोरोना संक्रमण से निबटने के लिए प्रशासन ने पल्स पोलियो अभियान के तर्ज पर घर-घर जा कर लोगों का थर्मल स्क्रीनिंग करने का अभियान शुरु किया है।अभियान के कार्यान्वयन के लिए आशा,सेविका, सहायिका व स्वास्थ्य कर्मियों को मिला 57 टीमें बनाई गई हैं,जिनकी मॉनिटरिंग व निगरानी के लिए 19 पर्यवेक्षक बनाए गए हैं। थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान अगर कोई व्यक्ति बुखार, सर्दी, जुकाम अथवा खांसी आदि से पीड़ित मिलता है तो स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित चिकित्सकों की टीम उसके घर जा कर उसे देख रही है।
3) 31 लीटर शराब के साथ बाइक जब्त 
 
गोपालगंज। कुचायकोट प्रखंड के विशंभर पुर थाना अपने क्षेत्र का भ्रमण करते हुए 31 लीटर शराब बंटी बबली के साथ एक बाइक को जब्त किया। विशंभर पुर थाना अपनी टीम के साथ धर दबोचने की कोशिश की लेकिन वही बाइक चालक भाग कर गांव में छिप गया । मौके पर ग्रामीणो ने अपराधी को छिपा लिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी।

Click & Subscribe

Previous articleअनाज की कालाबाजारी करते पीडीएस डीलर गिरफ्तार ।
Next articleपीएचईडी द्वारा लगाया गया पानी सिस्टम चार वर्षों से पड़ा ठप्प ,विभागीय पेच मे फंसा मामला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here