एजेंसी |
नई दिल्ली (एजेंसी )। कोरोना के इंफेक्शन से बचाव के लिए कई विशेषज्ञों ने मास्क पहनने की बात कही है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाईजेशन का मानना है कि मास्क के इस्तेमाल में कुछ सावधानी बरतना जरूरी है। मॉस्क पहनने और साफ करने को लेकर केंद्र सरकार ने सिलसिले में फेसबुक पर एक वीडियो साझा कर जानकारी दी गई है कि मास्क को किस तरह दोबारा इस्तेमाल करना चाहिए और क्या सावधानी बरतनी चाहिए। मास्क उतारने के बाद साबुन और गर्म पानी की सहायता से भली भांति धोएं। इसके बाद मास्क को सीधी धूप में 5 घंटे के लिए सूखने के लिए डाल दें। ऐसा करने से मास्क से इंफेक्शन की संभावना नहीं रहेगी। अगर आपके घर में धूप नहीं आती है तो कोई बात नहीं है। गर्म पानी में नमक डालें। या प्रेशर कुकर में पानी और नमक डालें और मास्क को इसमें डाल कर 15 मिनट तक अच्छे से उबाल लें। अब मास्क को खुली जगह सूखने के लिए रख दें। अगर आपके पास गर्म पानी या कूकर की सुविधा ना हो तब मास्क को साबुन से धोकर इस 5 मिनट तक गर्माहट दें। गर्माहट देने के लिए आप प्रेस (इस्त्री) का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इस बात का ख्याल रखें कि डिस्पोजेबल मास्क को नहीं उबालना है और न ही उसका दोबारा इस्तेमाल करना है। इसके अंदर तत्व होते हैं जो धोने के बाद खराब हो जाते हैं। इन मास्क को इस्तेमाल करने के बाद सीधे डिस्पोज ऑफ करें।