एजेंसी |
न्यूयॉर्क (एजेंसी)। अमेरिकी ओपन के आयोजकों ने कहा है कि कोरोना वायरस के कारण इसके आयोजन पर कोई खतरा नहीं है। तय कार्यक्रम के मुताबिक अमेरिकी ओपन अगस्त-सितंबर में होना है। इससे पहले साल के दो टेनिस ग्रैंडस्लैम फ्रेंच ओपन और विंबलडन, कोरोना वायरस के कारण रदृ हो जाने के बाद अमेरिकी ओपन के आयोजन पर भी आशंकाएं लग गयी थीं। आयोजकों के अनुसार वे इसे तय कार्यक्रम के अनुसार आयोजित करने की योजना बना रहे हैं हालांकि, अभी पक्के तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता है। इसके आयोजन को लेकर अमेरिकी टेनिस संघ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी माइक डाउस ने कहा कि अभी कुछ भी ‘फैसला’ नहीं हुआ है। इस टूर्नामेंट के आयोजन पर अंतिम फैसला जून में लिया जाएगा। हमारा प्रयास है कि टूर्नामेंट का आयोजन दर्शकों के सामने ही हो। उन्होंने कहा, ‘हमने अभी किसी भी परिस्थिति का फैसला नहीं किया है। इस बात की हालांकि संभावना कम है कि टूर्नामेंट दर्शकों के बिना ही खेला जाए।’ उन्होंने कहा, ‘दर्शकों के बिना खेलना टेनिस की जश्न की भावना के लिहाज से सही नहीं होगा।’ अमेरिका में कोविड-19 महामारी का सबसे ज्यादा प्रभाव देश में 6,40,000 लाख से ज्यादा लोग इससे प्रभावित हैं जिसमें से 31,000 से ज्यादा की मौत हो गई है। न्यूयॉर्क में ही दस हजार से ज्यादा जानें गयीं हैं।