मदरलैंड संवाददाता, पटना

आज 19 April को सुबह पटना की पुलिस लाइन का पटना के IG और SSP के साथ डी जी पी बिहार गुपेश्वर पांडे ने निरीक्षण किया. इस मौके पे सिपाहियों के लिए 300 लीटर senetizer दिया,उनके रसोई घर को देखा,उनका ही बनाया खाना खाया,उनसे बात की उनका मनोबल बढ़ाया,शाबाशी दी,सोशल डिस्टन्सिंग बनाकर रहने की सलाह दी .मुझे गर्व है बिहार के उन सारे पुलिसकर्मियों पर जो अपनी जान हथेली में रख कर १२ करोड़ बिहारियों की जान बचाने में लगे हैं.बिहार की जनता से उन्होंने कहा
आपसे भी मेरी अपील है – घर में रहें,सुरक्षित रहें !’
करोना हारेगा ! देश जीतेगा !!

Click & Subscribe

Previous articleलाकडाउन के 25 दिन बाद एनएचएआई 20 अप्रैल से वसूल करेगा टोल टैक्स लुधियाना।
Next articleपटना में कोरोना पॉजिटिव पाई गई महिला पति दो बच्चों सहित 12 क्वॉरेंटाइन ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here