मदरलैंड संवाददाता,  पटना।

 पटना। राजधानी पटना के खाजपुरा इलाके में कोरोना पॉजिटिव पाई गई 32 वर्षीय महिला के पति सहित 12 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है। महिला पटना एम्स में भर्ती है। पॉजिटिव महिला के घर को सील कर पूरे इलाके को सेनीटाइज किया गया है। जिन लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है उनमें महिला के पति, दो बच्चों के अलावे दो किराएदार, 6 रिक्शा चालक सहित परिवार के चार सदस्य हैं। सभी लोगों को होटल पाटलिपुत्र अशोक में क्वॉरेंटाइन किया गया है। स्थानीय प्रशासन का कहना है कि मरीज के घर से 3 किलोमीटर के एरिया के 20 हजार घरों के लोगों की स्वास्थ्य जांच होगी। और मोहल्ले में कोई भी दुकान नहीं खुलेगी। पटना एम्स ने जारी बुलेटिन में बताया कि संक्रमित महिला की कोई ट्रावेल हिस्ट्री नहीं है। महिला का पति एटीएम की गाड़ी चलाता है और उनके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। 22 मार्च के बाद उसका पति कहीं बाहर नहीं गया है। गौरतलब है कि बिहार में कोरोना  पॉजिटिवों की संख्या बढ़कर 87 हो गई है।

Click & Subscribe

Previous articleआज 19 April को सुबह पटना की पुलिस लाइन का पटना के IG और SSP के साथ डी जी पी बिहार गुपेश्वर पांडे ने निरीक्षण किया.
Next articleजरूरतमंद लोगो को मास्क के साथ राशन भी बाटा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here