मदरलैंड संवाददाता, बगहा,

बगहा, प्रखंड बगहा दो के वन क्षेत्रों में पिछले एक माह से सन्तपुर सोहरिया पंचायत के कई गांवों में तेंदुए ने आतंक मचा रखा है । आय दिन पालतू पशुओं का तेंदुए द्वारा शिकार किया जा रहा है । जिससे ग्रामीणों में भय व्याप्त हो चला है । सन्तपुर के केदार काजी व दरुआबारी के ग्रामीण समाजसेवी रमेश महतो ने बताया कि सन्तपुर सोहरिया पंचायत के वार्ड नम्बर एक के दरुआबारी गांव के तीन लोग हेमलाल महतो, प्रदीप महतो व जगदेव महतो का पालतू बकरी को तेंदुआ ने गांव में घुसकर मौत के घाट उतार दिया तो वहीं सन्तपुर गांव से चार लोगों के बकरी को तेंदुआ उठाकर ले गया । रमेश महतो ने बताया कि यह आतंक थारू टोला व उससे सटे गांवों में था । लेकिन गंडक बराज के क्लोजर टाइम होने की वजह से नहरों में पानी नहीं है । जिस कारण तेंदुआ नहर पार कर के इस पार सम्भवतः आ गया है । एक दो बार खेतों में तेंदुए को देखा गया है । वह विभाग को इसकी जानकारी दे दी गई है ।लेकिन कोई अबतक करवाई नहीं कि गई है ।

Click & Subscribe

Previous articleसीएसपी पर पैसा उठाने आए युवक को चाकू से हमला कर किया जख्मी।  
Next articleदूसरे प्रदेशों में फंसे प्रवासी मजदूरों और छात्रों को बिहार नहीं लाने का फैसला स्वागत योग्य- जदयू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here