मदरलैंड संवाददाता, पटना।
पटना। युवा जदयू के प्रदेश महासचिव आशुतोष कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री द्वारा दूसरे प्रदेश में फंसे प्रवासी मजदूरों और छात्रों को अभी बिहार नहीं लाने के फैसले का स्वागत किया है।
उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा की लॉक डाउन में घर से बाहर निकलना खुद के साथ-साथ अन्य लोगों के लिए खतरे का संकेत है। आज बिहार की ही सरकार है जिसने दूसरे प्रदेश में रह रहे बिहार के लोगों को राहत पहुंचाने में सफल रही है। बाहर रह रहे लोगों से आग्रह है कि वह जहां है वही सुरक्षित रहे। दिक्कत होने पर सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर पर उन्हें सारी सुविधाएं प्रदान की जाएगी।