मदरलैंड संवाददाता, बगहा
बगहा दो प्रखण्ड अन्तर्गत नयागांव रामपुरवा पंचायत के सुभाषनगर में रविवार को दर्जनों ग्रामीणों ने राशन नही मिलने को लेकर डीलर के खिलाफ रोष प्रकट किया ।सुभाषनगर के उमाशंकर ठाकुर, मंगल बीन, शांति देवी, कुलवंती देवी, गणेश बीन सर्वजीत साह सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि डीलर के द्वारा हमें राशन नही दिया जा रहा हैं । राशन की मांग करने पर डीलर द्वारा आनाकानी किया जा रहा है । जिससे हम खाने तक के मोहताज हो गए हैं ।वही राशन लाभुक पीला, लाल तथा भूरा कार्डधारक हैं । लेकिन दो तीन महीनों से स्थानीय डीलर के द्वारा राशन नही दिया गया है । वही लॉक डाउन का 26वां दिन हैं । कुछ लाभुकों को पिछले माह का राशन मिला हैं एवं कुछ को नही दिया गया हैं । डीलर से पूछे जाने पर राशन नही देने तथा जब आएगा तब देने की बात कही जा रही हैं । जिससे हम सभी भुखमरी के करार पर हैं । अगर कुछ दिनों में राशन नही मिलता है तो मरने की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी । जिसको लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम विशाल राज को एक ज्ञापन सौंपते हुए गुहार लगाई है कि हम सभी को राशन दिलाने की कृपा की जाए ताकि हम सभी को राशन मिल सके और हम सब घर पर ही रहकर लॉक डाउन का पालन कर सकें ।वही इस मामले में एसडीएम विशाल राज ने बताया ग्रामीण द्वारा राशन को लेकर डीलर की शिकायत की हैं । जिसकी जांच कराई जाएगी । उन्होंने बताया कि लॉक डाउन में पीडीएस दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिग का ध्यान रखते हुए एक दिन में पच्चीस लाभुकों को भी राशन दिया जा रहा हैं । जिससे वितरण धीरे धीरे चल रहा हैं । पीडीएस दुकान पर ऐसा हो रहा है कि एक ही बार में बहुत से लाभुक आ जा रहे हैं ।जिससे उन्हें राशन मिल नही पा रही हैं । सभी को राशन वितरण किया जाएगा साथ ही पीडीएस दुकान की बार बार ऐसी शिकायतें मिल रही हैं की डीलरों द्वारा उन्हें राशन नही दिया जा रहा हैं, राशन नही देने की बात कही जा रही हैं । जिसकी जांच की जाएगी, इस तरह की अनियमितता बरती जाती है तो डीलर पर विभागीय करवाई सुनिश्चित की जाएगी । उन्होंने बताया की कई जगह नए डीलर द्वारा भी राशन वितरण किये जा रहे हैं । तो कही यह भी होता हैं यहां राशन लेने वाले लाभुकों का नाम टैग हैं । पीडीएस दुकान के लाभुकों के कार्ड की जांच कराई जाएगी । ग्रामीण को सूचित किया जाएगा ताकि वो लाभुक अपना अपना राशन दूसरे पीडीएस दुकान से प्राप्त कर सकें । एसडीएम श्री राज ने बताया कि जिन लोगों के पास राशन कार्ड नही हैं । उनकी सूची जीविका के माध्यम से बनवाई जा रही हैं । जैसे ही उन सभी की सूची मिलती हैं तो उन्हें भी राशन मुहैया करा दी जाएगी ।