मदरलैंड संवाददाता, बगहा
प्रखंड बगहा दो के वाल्मीकिनगर से सटे आसपास के क्षेत्रों में सरकार व विभाग के द्वारा चिन्हित किए गए इलाकों में जनगणना व कोरोना स्क्रीनिंग का कार्य गोल चौक, विजयपुर, पीपराकोटि, लवकुशघाट में शुभारम्भ किया गया । जिसमें आशाकर्मियों सहित स्वास्थ्यकर्मी को लगाया गया है ।यह आठ दिवसीय कार्यक्रम है ।पर्यवेक्षक मनीष कुमार उर्फ बंटी सिंह ने बताया कि वाल्मीकिनगर सहित सन्तपुर सोहरिया, चम्पापुर गोनौली व रमपुरवा पंचायत में 6 अलग अलग टीम इस कार्य मे लगे हुए हैं । जनगणना सहित थर्मल स्क्रीनिंग व शारीरिक जांच के जरिए की जा रही है, और लोगों से खांसी, सर्दी, सीने में जलन, गले मे खरास सहीत अन्य स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी जांच व पूछताछ से की जा रही है ।बतादें की इस कार्य मे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी राजेश सिंह, डॉक्टर सुमित सिंह, एएनएम पूनम गुप्ता, पर्यवेक्षक मनीष कुमार, आशाकर्मी शांति देवी, ललिता देवी, पूनम देवी, सुषमा देवी, प्रियंका देवी सहित कई अशाकर्मी लगी हुई है ।