मदरलैंड संवाददाता, सलखुआ (सहरसा)

सलखुआ (सहरसा):-कोविड 19 के कारण फैल रही महामारी के रोकथाम हेतु सरकार के द्वारा सम्पूर्ण देश में लॉक डाउन लगाया गया है जिसको देखते हुए  विधुत विभाग के द्वारा मानव बल के बीच राशन किट का वितरण किया । अलानी पीएसएस विधुत कनीय अभियंता के द्वारा सलखुआ पीएसएस में मानव बल को सोसल डिस्टेन्स का ख्याल रखते हुए खाद्य सामग्री वितरण किया । नार्थ बिहार डिस्टिब्यूशन कंपनी लिमिटेड के द्वारा उपलब्ध कराए गए राहत सामग्री का अलानी पीएसएस कनीय अभियंता आनंद कुमार के द्वारा अलानी पीएसएस के  मानव बल को राहत सामग्री किट दिया । मौके पर सलखुआ विधुत कनीय अभियंता संजय कुमार  मौजूद रहे।
दियरा क्षेत्र में सेनेटाईजर बिलीचिंग पाउडर का हो छिड़काव पूर्वी कोसी तटबन्ध के अंदर फरकिया दियारा में कोविड19 के रोकथाम के लिए लोग अपने अपने घरों में बंद होकर लॉक डाउन का पालन कर रहे हैं।लॉक डाउन दौरान फरकिया में लोगों को मास्क व सेनिटाइजर नही मिल रही हैं।दियारा के लोगों ने सरकार से साफ सफाई के मध्य नजर देखते हुए दियारा के गली मोहल्ले को सैनिटाइज करने का मांग कर रहे हैं,ग्रामीण माँग करते  हुए कहा कि दियारा में बिलीचिंग पाउडर की छिड़काव हो जिससे वातावरण स्वच्छ रहे।

Click & Subscribe

Previous articleलॉक डाउन पालन कराने को लेकर पुलिस पदाधिकारियो द्वारा की गई क्षेत्र भर्मण।
Next articleलॉक डाउनलोड अपराधियों के हौसले बुलंद युवक को मारी गोली हालत नाजुक रेफर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here