मदरलैंड संवाददाता, गोपालगंज।
गोपालगंज। कटेया थानांतर्गत देउरिया गांव में रविवार शाम गिरी आकाशीय बिजली से हुई दो युवकों मौत मामले में मृतकों के आश्रितों को 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह अनुदान राशि का चेक प्राप्त हो गया है। उल्लेखनीय है कि रविवार अपराह्न 4:20बजे हुई बारिश के दौरान कटेया थाना क्षेत्र के देउरिया गाँव में पकड़ी के पेड़ के नीचे बैठ टिकटोक बना रहे दो युवक नारायण सिंह के अठारह वर्षीय पुत्र भीम सिंह व बच्चा सिंह के अठारह वर्षीय पुत्र सुनील कुमार के साथ ही नंदलाल सिंह के तेरह वर्षीय पुत्र राहुल कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।आनन-फानन ग्रामीणों के सहयोग से परिजनों ने तीनों घायलों को रेफरल अस्पताल कटेया में भर्ती कराया, जहाँ चिकित्सकों ने दोनों युवकों भीम सिंह व सुनील कुमार को जाँच के उपरांत मृत घोषित कर दिया,जबकि एक किशोर राहुल कुमार सिंह को प्राथमिक जाँच के उपरांत मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया था। विदित हो कि इस मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए दुर्घटना के कारण मृत युवकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान राशि देने का निर्देश मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा रविवार रात को ही दे दिया गया।जिसके बाद स्थानीय अंचलाधिकारी अफज़ल हुसैन ने रविवार देर रात 11:30बजे मृतकों के आश्रित परिजनों को चार-चार लाख रुपए का चेक प्रदान किया। मौके पर पंचायत राज खालगांव के मुखिया स्वामीनाथ भगत, पैक्स अध्यक्ष राजाराम सिंह, पूर्व पैक्स अध्यक्ष अमरजीत सिंह,ग्रीस भगत सहित अन्य कई ग्रामीण मौजूद थे। खबर लिखे जाने तक मृतकों का पोस्टमार्टम के उपरांत शव का दाह संस्कार कर दिया गया था,तथा घायल किशोर की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है, उसका उपचार मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में चल रहा है।