मदरलैंड संवाददाता, बेतिया

एन एच निर्माण में लगे अभियंता, कर्मी व मजदूर सोशल डिस्टेंस मेंटेन करें, उन्हें मास्क, सैनेटाइजर उपलब्ध कराएं : डीएम
बेतिया।पश्चिम चम्पारण जिला क्षेत्र अन्तर्गत रष्ट्रीय उच्च पथ निर्माण कार्य की समीक्षा बैठक बेतिया समाहरणालय स्थित समाहर्त्ता कक्ष में सम्पन्न हुई। उपर्युक्त बैठक की अध्यक्षता कुन्दन कुमार जिला पदाधिकारी ने की। जिला पदाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में सोमवार को राष्ट्रीय उच्च पथ से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गयी। जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार ने राष्ट्रीय उच्च पथ निर्माण में लगे अभियंता से कहा कि राष्ट्रीय उच्च पथ के शेष सड़क का निर्माण तीव्र गति से पूरा करें। निर्माण कार्य प्राक्कलन के अनुरूप, गुणवत्तापूर्ण किए जाने पर डीएम ने बल दिया। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण कार्य में लगे अभियंताओं, कर्मियों एवं मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग हर हाल में मेंटेन करना हैं। सभी को मास्क, सैनेटाइजर की उपलब्धता सुनिश्चित करना आवश्यक है। जिससे कोविड 19 कोरोना वायरस के संक्रमण व अन्य संक्रमण से सुरक्षित रह सकें। डीएम ने कहा कि रामपुर चेकपोस्ट-मदनपुर मोड़, मदनपुर मोड़-यूपी बाॅर्डर तक की सड़क अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। विभागीय गाइडलाइन के अनुसार उपर्युक्त सड़क (एनएच 727) का निर्माण किसी भी सूरत में ससमय पूर्ण किया जाना आवश्यक है। अन्यथा संबंधित कार्यपालक अभियंता के विरूद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी। समीक्षा के क्रम में कार्यपालक अभियंता, एनएच, मोतिहारी ने बताया कि सड़क का निर्माण शीघताशीघ्र पूर्ण कर लिया जायेगा। सड़क के निर्माण में विभागीय निदेशों का अक्षरशः पालन किया जायेगा तथा सोशल डिस्टेंस का पालन कराया जायेगा। इस समीक्षा के दौरान कार्यपालक अभियंता, एनएच, मोतिहारी ने सड़क निर्माण में हो रही तकनीकी बाधाओं का जिक्र किया। जिसका त्वरित निष्पादन जिला पदाधिकारी ने कर दिया है। इस बैठक में अपर समाहर्ता नंदकिशोर साह, उप विकास आयुक्त रवीन्द्र नाथ प्रसाद सिंह, कार्यपालक अभियंता, एनएच मोतिहारी इरफान अली, ओएसडी बैद्यनाथ प्रसाद उपस्थित रहे।

Click & Subscribe

Previous articleकोरोना के कांटों से फूल कारोबारी हुए घायल
Next articleअलग अलग मॉनेटरिंग टीम गठित कर डीलरों के यहाँ नियमित निरीक्षण करें: एसडीओ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here