मदरलैंड संवाददाता, गोपालगंज।

गोपालगंज। वैश्विक महामारी कोरोना के कारण लॉक डाउन में बिजली कंपनी उपभोक्ताओं को हर संभव मदद देने का प्रयास कर रही है। लॉक डाउन का पालन करते हुए अधिकांश दुकानें व प्रतिष्ठान  बंद पड़े है, ऐसे में मीटर रीडिंग का काम नहीं हो पा रहा है। कंपनी बीते महीनों के खपत के आधार पर औसत बिल ऑनलाइन और मैसेज के माध्यम से भेज रही है।  जिन उपभोक्ताओं के दुकान/प्रतिष्ठान बंद है और उनका बिजली बिल ज्यादा प्राप्त हो रही है तो उन्हें घबराने और असमंजस में पड़ने की जरूरत नहीं है और मीटर रीडिंग के पश्चात उनका बिल की राशि समायोजित कर दी जाएगी। घर बैठे बिजली बिल जानने के लिए उपभोक्ता 7666008833 नंबर पर मिस्ड कॉल कर अथवा सुविधा ऐप्प से जान सकते है। हालांकि बिल भुगतान काउंटर बंद होने के कारण बहुत कम उपभोक्ता ही आन लाइन बिल का भुगतान कर रहे है। ऑनलाइन भुगतान हेतु कंपनी के वेबसाइट https://nbpdcl.co.in/ अथवा सुविधा ऐप्प, बिहार बिजली बिल पे, फोन पे, पेटीएम, गूगल पे, तेज, अमेज़न पे जैसे कई माध्यम उपलब्ध है।
बताते चले कि इस माह 01 से 20 अप्रैल तक शहरी क्षेत्र के 1178 उपभोक्ताओं ने ऑनलाइन के माध्यम से 23 लाख रुपये बिल जमा कराया है। यहाँ कुल उपभोक्ता की संख्या 27 हजार से अधिक है। वहीं ग्रामीण इलाके में मात्र 4662 उपभोक्ताओं ने ऑनलाइन के माध्यम से कुल  45 लाख का बिजली बिल जमा कराया है। वही उपभोक्ता की संख्या साढ़े तीन लाख से अधिक है।
एक नजर में जिले की विद्युत व्यवस्था
= 23 विद्युत सबस्टेशन कार्यरत है।
= 2 ग्रिड से होती है आपूर्ति
= कुल 18 सेक्शन ऑफिस एवं वर्तमान में
103 अलग अलग फीडर से होती है आपूर्ति
अवर प्रमंडल वार उपभोक्ता की संख्या
= गोपालगंज: 80 हजार
= मीरगंज: 82 हजार
= कुचायकोट: 1 लाख 30 हजार
= बरौली: 93 हजार
क्या कहते है कार्यपाक अभियंता आपूर्ति 
इस सम्बंध में कार्यपाक अभियंता आपूर्ति गोपालगंज अजय कुमार ने बताया कि ऑनलाइन भुगतान पर वर्तमान माह के बिल पर 1% की छूट दी जाती है। विभाग के निर्देशानुसार लॉक डाउन समाप्त होते ही मीटर रीडिंग का कार्य शुरू हो जाएगा। वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर औसत आधार पर विपत्रीकरण शुरू हुआ है, ऐसे में अधिक भुगतान होने की स्थिति में अगले बिल में उस राशि का समायोजन कर दिया जाएगा।

Click & Subscribe

Previous articleआरपीएफ इंसपेक्टर को मिला प्रस्सति पत्र
Next articleबीडीओ ने पीडीएस दुकानों का किया औचक निरीक्षण।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here