मदरलैंड संवाददाता, गोपालगंज।
गोपालगंज। जन वितरण प्रणाली की दुकानों का वीडियो दीपचंद जोशी ने रविवार को औचक निरीक्षण किया। इस बीच उन्होंने दुकानदारों को राशन वितरण में किसी भी तरह की अनियमितता नहीं करने की चेतावनी देते हुए शारीरिक दूरी बनाने का निर्देश दिया। पूरे दिन चली जांच के दौरान उन्होंने जन वितरण प्रणाली की दुकानों पर साबुन पानी की उपलब्ध से लेकर सैनिटाइजर आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की ताकि उपभोक्ताओं राशन लेने से पूर्व अपने हाथों को धो सके। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि जो भी राशन वक्ताओं को आवंटित है । वह पूरे वजन और मात्रा में उपभोक्ताओं तक पहुंचना चाहिए । इस कार्य में किसी तरह की गड़बड़ी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वीडियो ने दुकानदारों से कहा कि उपभोक्ताओं को पर्ची के माध्यम से समय और तिथि तय कर उन्हें दुकान पर बुलाया कीजिये। ताकि दुकान पर आवश्यक भीड़ ना हो । उन्हें भुगतान से सामान लेने के दौरान निश्चित तौर पर शारीरिक दूरी का पालन करने का निर्देश दिया।