मदरलैंड संवाददाता, पानापुर(सारण)
पानापुर(सारण)कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के उद्देश्य से प्रखंड के टोटहा जगतपुर पंचायत को सैनिटाइज करने का काम शुरू कर दिया गया है।जिसका शुरुवात सोमवार को चौदह नम्बर वार्ड से मुखिया प्रतिनिधि डॉ पंकज कुमार सिंह के देख रेख की गई।मौके पर वार्ड मेंबर गणेश मांझी वार्ड सचिव शेखर कुमार भी मौजूद थे।मुखिया प्रतिनिधि ने पंचायतवासियों से सरकार के द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए शारीरिक दूरी बनाना सबसे ज्यादा जरूरी है। लॉकडाउन में पूरी तरह आप लोग अपने घरों में रहे घर से बाहर न निकलें। तभी हम लोग सुरक्षित रह सकते हैं। आवश्यकता पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें, घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग करें और साबुन, हैंडवाश से हाथों को धोते रहें या सैनेटाइजर से हाथों को सैनिटाइज करते रहें।