मदरलैंड संवाददाता, लुधियाना

लुधियाना  21 अप्रैल :-भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष जतिंदर मित्तल ने आज जिला भाजपा के महामंत्रियों, जिला उपाध्यक्षों  एवं पार्टी के जिला पदाधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से चर्चा की और  वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (COVID-19 ) के कारण उत्पन्न हुई परिस्थितियों एवं जन-सेवा के पार्टी के कार्यों की समीक्षा की।
इस मीटिंग जिला अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए कहा की केंद्र सरकार की तरफ से पंजाब में रहने वाले नीला कार्ड धारक और बीपीएल परिवारों को 3 माह का गेहूं ( प्रति माह 5 गेहूं किलोग्राम के हिसाब से 15 किलो गेहूं और 1 किलोग्राम दाल 3 माह के हिसाब से 3 किलो दिया जाएगा) इस तरह से लगभग 35 लाख परिवार और एक करोड़ 42 लाख पंजाब के बीपीएल और नीला कार्ड पंजाब वासियों को सीधा केंद्र सरकार की तरफ से मदद हो ! केंद्र सरकार की तरफ से उज्जवला गैस योजना के तहत मदद के रूप में तीन मुफ्त गैस के सिलेंडर ! प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत खाता धारकों के खातों में ₹500*3=1500/-  निधि को सुनिश्चित करना ! पीएम केयर फंड में सभी मंडलों में सभी कार्यकर्ताओं की भागीदारी कम से कम ₹100 की निधि सभी कार्यकर्ता करें यह सुनिश्चित करना ! जिला लुधियाना कि सभी महिला भाजपा कार्यकर्ता और महिला मोर्चा की बहनें ज्यादा से ज्यादा संख्या में घरों से मास्क को  बना और (महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप )की मदद के द्वारा महिला और मातृशक्ति को जागृत करते हुए मास्क को बनाने को प्रेरित करना !
जिला अध्यक्ष ने कहा कि अभी तक लगभग 8500 लोगों ने आरोग्य सेतु एप डाउनलोड किये हैं लेकिन कोरोना को हराने के अधिक से अधिक लोगों के स्मार्टफोन में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड होना चाहिए। इसके लिए हर पार्टी कार्यकर्ताओं को 30 -40 ऐसे लोगों को जोड़ने हैं जो उनके कांटेक्ट में हों, समाज सेवा के लिए तत्पर हों !
भाजपा के जिला उपाध्यक्ष रजनीश धीमान ने जानकारी देते हुए बताया की अभी तक भाजपा कार्यकर्ताओं ने अभी तक लगभग 10  लाख  से अधिक फ़ूड पैकेट्स बांटे हैं ! इस अभियान को री-डिजाइन करने की जरूरत है ताकि हर जरूरतमंद तक समय पर भोजन अथवा राशन सामग्री पहुंचे जिससे कि शहर का कोई भी नागरिक भूखा न रहे।
भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि शहर के नागरिकों ने लॉकडाउन के समय जो संयम, धैर्य, साहस और सेवा भाव का परिचय दिया है, वह अपने आप में अभूतपूर्व है लेकिन हमें अभी लंबा रास्ता तय करना बाकी है। कोरोना को हराने तक हमें चैन से नहीं बैठना है। इस वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से चर्चा में जिला भाजपा के महामंत्री सतपाल सग्गड़,सुनील मौदगिल,उपाध्यक्ष पुष्पिंदर सिंगल ,रजनीश धीमान,योगेंदर मकोल,राजेश्वरी गोसाई,सचिव कांटेंदु शर्मा,यशपाल जनोत्रा।,कैशियर बॉबी जिंदल,प्रवक्ता संजय कपूर,पंकज जैन,सुभाष बंसल,अश्वनी बहल,मीडिया प्रमुख नीरज वर्मा,डॉ सतीश कुमार ,भूपिंदर कौर ,हरप्रीत मोनू ने चर्चा की !

Click & Subscribe

Previous articleआगनवाड़ी मुलाजिम यूनियन ने अपने घरों की छत्तों पर किया रोष प्रदर्शन, उन्हें अन्य मुलाजिमों की तरह सुविधाएं देने की मांग
Next articleनही बख्शे जाएंगे घटतौली एवं खाद्यान्न वितरण में गड़बड़ी करने वाले : जिला पदाधिकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here