मदरलैंड संवाददाता, देशबंधु जोशी (अलवर)
राजगढ़ , कोरोना वायरस महामारी कि विश्व व राष्ट्रव्यापी समस्या के कारण सरकार द्वारा घोषित लोग डाउन इमरजेंसी नियमों की पालना में राजगढ़ क्षेत्र में स्थानीय उपखंड प्रशासन व पुलिस अधिकारी दिन रात मेहनत करके महामारी से लोगों को बचाव के लिए प्रयास करते दिखाई दे रहे हैं वही दूसरी तरफ 20 अप्रैल बाद कुछ छूट मिलने से कुछ लोग राहत महसूस कर रहे हैं लेकिन आम व्यक्ति को अच्छे से जानकारी नहीं कि पीएम द्वारा क्या छूट की गई है और क्या प्रतिबंधित है देखा गया कि कस्बे के प्रमुख बाजार में किराना व्यवसाई वगैरा की दुकान पर घरेलू सामान खरीदने लोगों का आवागमन देखा गया दुकान वाले स्वयं ग्राहकों को दूरी बनाए रखने तथा मुंह पर मास्क लगाकर घर से बाहर निकलने की हिदायत देते नजर आए . इसके साथ ही राजगढ़ नेहरू सर्किल पर राजगढ़ कोतवाल हरिसिंह द्वारा आते जाते राहगीरों से व्यक्तिगत पूछताछ तथा ईएसआई सत्यवीर द्वारा कुछ कमियों के कारण बाइक के चालान करते दिखाई दिए.
कोतवाल हरिसिंह ने संवाददाता देशबंधु जोशी को बताया कि क्षेत्र में लोक डाउन सफलता के लिए पुलिस प्रशासन पूर्णरूपेण प्रयास कर रहा है क्षेत्र सुरक्षित है आगे भी सुरक्षित रखने के लिए लोगों द्वारा प्रशासनिक निर्देशों का पालन किया जा रहा है अधिकांश लोग कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों में जागृत हैं
नगर पालिका सीओ मीनाक्षी शर्मा ने बताया कि पालिका के सानिध्य में कस्बे में नेहरू सर्किल तथा गंगा बाग चौराहे पर समूह की महिलाओं द्वारा मास्क बनाकर सस्ते दामों पर लोगों को बेचे जा रहे हैं जिससे सैकड़ों लोग प्रतिदिन मार्क्स खरीद रहे हैं महिलाओं को भी रोजगार प्राप्त हो रहा है इसके साथ ही
संवाददाता को अनेकों लोगों ने बताया कि कस्बा तथा ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस गस्त के दौरान कोई इधर-उधर फालतू घूमते असामाजिक तत्व या कोई बाहर के व्यक्ति मिलने पर पुलिस कर्मी हल्का बल प्रयोग भी करते देखा जाता है पुलिस की गाड़ी आवाज सुनते लोग अपने घरों में भाग खड़े होते हैं