मदरलैंड संवाददाता, बेतिया।
बेतिया।वेतन नहीं मिलने से भुखमरी के कगार पर हैं 4G सोलुशन कर्मी। मामला बी एस एफ सी बेतिया का चौंकिए मत यह हकीकत में प्रकाश में आया है । इसका खुलासा करते हुए 4G के कर्मियों ने जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम, परियोजना प्रबंधक 4G, प्रबंध निदेशक निगम मुख्यालय, जिला पदाधिकारी को मांग पत्र देते हुए कहा है । कि राज्य खाद्य निगम जिला अंतर्गत कार्यरत सभी 4G identity Pvt ltd के कर्मियों का सैलरी की समस्या पूर्व से ही हो रही है लेकिन विभागीय पदाधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रहा है। इतना ही नहीं इन लोगों का यह भी कहना है कि विभाग से 4G कर्मियों के नाम पर प्रति कर्मी जो आवंटन आता है उसमे बंदरबांट किया जाता है। विदित हो कि 4G में कार्यरत सभी कर्मी थर्ड पार्टी पर है। जिनका सैलरी प्रति माह के प्रथम सप्ताह में आना होता है परंतु 4g में काम कर रहे सभी कर्मी को कभी भी समय से वेतन भुगतान नहीं किया गया। उल्टे में शोषण किया जाता है। यद्यपि अभी कोरोना वायरस महामारी के कारण लॉक डाउन है। जिसमें प्रधानमंत्री का आह्वान है कि किसी कर्मी का सैलरी नहीं रोका जाए। लेकिन यहां तो सब उल्टा होता दिख रहा है जो कि 4g के द्वारा ना कोई वेतन भुगतान किया जा रहा है। ना ही किसी प्रकार के कर्मियों का स्वास्थ्य संबंधी बीमा किया गया है ।ना ही कोई भविष्य निधि है पूर्व से भी किसी भी कर्मियों के वेतन भुगतान समय नहीं किया गया। आगे कर्मियों ने बताया है कि इन सभी समस्याओं के बावजूद भी वर्तमान स्थिति को देखते हुए खाद्यान्न वितरण कार्य में बाधा नहीं डाला गया। परंतु 21 अप्रैल 2020 से कार्य करने में सक्षम नहीं होंगे। 4G के कर्मी इस संदर्भ में वेतन भुगतान एवं भविष्य निधि तथा स्वास्थ्य संबंधी विमा की मांग को लेकर विभाग के परियोजना प्रबंधक निगम मुख्यालय 4G आईडेंटिटी सोल्यूशन पीवीटी लिमिटेड ,प्रबंध निदेशक मुख्यालय को सूचित किया गया । इस दिए गए आवेदन में कर्मी संजय कुमार ,दिलीप कुमार रितेश कुमार मुन्ना कुमार, मनीष कुमार, राजन कुमार गुप्ता, विकास कुमार, विवेक रंजन अमन राजकुमार आदि। इस संदर्भ में प्रभारी जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम बालेश्वर प्रसाद ने बताया कि उक्त आवेदन को संबंधित विभाग को अग्रसारित किया जा रहा है। वही परियोजना प्रबंधक के मोबाइल नंबर 96933 83 833 पर संपर्क की गई तो उन्होंने व्यस्तता का हवाला देते हुए फोन काट दिया।