मदरलैंड संवाददाता, जमुआ (झारखण्ड)
जमुआ प्रखंड के मेरखो गुंडी खुर्द में गुरुवार की रात एक स्विफ्ट डिजायर जलकर खाक हो गई इस बाबत पीड़ित मनोहर दास ने बताया कि वाह कोलकाता के ओला कंपनी में स्विफ्ट डिजायर गाड़ी wdg4g 6219 चलाता है लॉक डाउन के कारण वह अपने परिवार के साथ जमुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत मेरखोगुंडी खुर्द गांव आ गया। मनोहर ने बताया कि गुरुवार की रात लगभग 1:00 बजे उसके भाई पप्पू दास ने बम फटने की आवाज सुनी। आवाज सुनकर बाहर निकला तो देखा कि स्विफ्ट डिजायर गाड़ी धू-धू कर जल रही है। हल्ला करने पर आसपास के लोग भी साथ जमा हुए,तब तक गाड़ी धू-धू कर जल चुकी थी।घटना की जानकारी स्थानीय जमुआ थाना में शुक्रवार को दी गई। जमुआ पुलिस ने 80/ 2020 कांड अंकित कर धारा 435 के तहत अनुसंधान शुरू किया है। संप्रति मनोहर के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है। गाड़ी कैसे जली इसका खुलासा नहीं हो सका है।