मदरलैंड संवाददाता, पटना

आज पूरा देश कोरोनावायरस की गिरफ्त में है। पूरी मानव जाति इस कोरोना वायरस की वजह से अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है। आज लॉक डॉउन की वजह से सभी लोग अपने अपने घरों में बंद हैं। ऐसे में सड़कों पर पुलिस और पत्रकार ही सहज देखे जा रहे हैं। पत्रकार जान जोखिम में डालकर घटनाओं को कवरेज करते हैं। कोरोना जैसी घातक बीमारी में भी पत्रकार आइसोलेशन वार्ड तक पहुंच जाते हैं। ऐसे में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को पत्रकारों की चिंता सताने लगी है। जीतन राम माँँझी ने आज ट्वीट करते हुए लिखा है कि एक तरफ जहां दुनिया कोरोना संकट से जूझ रही है वहीं बिहार का स्वास्थ्य महकमा पूरी मेहनत से इस लड़ाई को लड़ रहा है। आग्रह है कि मुंबई के तर्ज पर बिहार के पत्रकार मित्रों का भी कोरोना जांच सुनिश्चित करवाएं, यह राज्य हित के लिए यह जरूरी होगा।

Click & Subscribe

Previous articleअपने हाथ में ही है कोरोना से बचाव के उपाय: बीडीओ
Next article“लाॅक डाउन” के कारण ठप्प पड़े कार्यों को शीघ्र शीघ्र प्रारम्भ करें : डीडीसी 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here