मदरलैंड संवाददाता, गिरिडिह
डुमरी के अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र टेसाफुल्ली में मंगलवार को गिरिडीह के एसपी सुरेन्द्र कुमार झा ने जिला प्रशासन की ओर से संचालित कम्युनिटी किचन के तहत आदिवासियों की बीच राशन और खिचड़ी का बितरन किया।इस दौरान यहां गांव के लोगों के लिए हेल्थ चेकअप कैम्प भी लगाया गया। जिसमें ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की गई और बिमार लोगों के बीच दवाइयों का भी बितरण किया गया।मौके पर एसपी ने नक्सली संगठनों में जुड़े लोगों को नक्सलवाद छोड कर मुख्यधारा में लौटने की अपील की।अपने संबोधन में एसपी नें कहा कि भटके हुवे लोग मुख्यधारा में लौट कर देश और समाज की हित में काम करें।पुलिस प्रशासन उनका भरपुर सहयोग करेगी।

इधर प्रशासन के इस अभियान से गांव में काफी उत्साह देखा गया। दरअसल पहली बार इस गांव में प्रशासनीक पहल हुई थी। ग्रामीण गिरिडीह एसपी के इस प्रयास की मुक्त कंठ से सराहना कर रहे थे। ग्रामीणों ने कहा कि पहली बार गांव में राशन बांट रहा है इसके लिए वे पुलिस कप्तान को धन्यवाद देते हैं। यहां एसपी के अलावे सा ध्यान में एसपी दीपक कुमार डुमरी एसडीपीओ नीरज सिंह समेत कई पुलिस अधिकारी और भारी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद रहे।