मदरलैंड संवाददाता, उदाकिशुनगंज
उदाकिशुनगंज प्रखण्ड क्षेत्र के आंगनवाड़ी केन्द्र पर टीएचआर वितरण किया गया। कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखा गया। सेविका कुमारी अभिलाषा ने पोषक क्षेत्र के लोगों को बताया कि गर्भवती व धात्री महिलाओं सहित बच्चों को स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान खानपान पर विशेष ध्यान देने, समय-समय पर चेकअप करवाने, खाने से पहले साबुन से हाथ धोने, भोजन को ढककर रखन की हिदायत दी।