मदरलैंड संवाददाता, गोपालगंज।

गोपालगंज। लोक डाउन एवं कोरोना काल में किसानों के समक्ष बिकट प्रास्थिति उत्पन्न हो गई है।जिला प्रशासन को कोई चिंता नहीं है।सासामुसा चीनी मिल तो  गन्ना उत्पादक किसनों की कमर तोड़ दिया है।पिछले कई वर्षो से गन्ना किसानों का करोड़ों रुपए बकाया है जिसका भुगतान आज तक नहीं हुआ।कोरोना काल में उत्पन्न संकट में भी सासामुसा चीनी मिल प्रबन्धन किसानों का ही रुपया नहीं दे रहा है।जिला पदाधिकारी केन अफसर यहां तक बिहार की सरकार एवं गन्ना मंत्री तक सब सासामुसा चीन मिल प्रबन्धन के प्रश्न पर चुप्पी साध लेते है। उक्त बातें भाजपा उपाध्यक्ष रवि प्रकाश मणि त्रिपाठी ने सीधे प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा है।उन्होंने कहा है की प्रशाशन के ढुलमुल रवैया का कारण ही सासामुसा चीनी मिल ने किसानों का बकाया नहीं दिया है।यदि प्रशाशन चाह दे तो दो दिनों के अंदर भुगतान करना पड़ेगा। भाजपा नेता ने विभागीय उदासीनता एवं अधिकारियों की लापरवाही ,किसानों के प्रति बेपरवाही को जिम्मेदार बताया है। कहा है कि मौसम के बेरुखी के कारण जहां पहले ही किसानों को रवि की फसल बर्बाद हो गई थी वही बची खुची फसल एक बार पुनः ओला वृष्टि की भेट चढ़ गई है।अब किसानों की उम्मीद अपने  गन्ने कि फसल  के बकाए भुगतान से है। भाजपा नेता रवि प्रकाश मणि त्रिपाठी ने जिला पदाधिकारी  गन्ना पदाधिकारी से मांग किया है कि इस भीषण संकट में गन्ना किसानों के बकाया का भुगतान तत्काल किया जाय।

Click & Subscribe

Previous articleपूर्ण वेतनमान एवं समान सेवाशर्त को लेकर का शिक्षक हड़ताल 65 वें दिन भी जारी
Next articleसाइबर क्राइम और धोखाधड़ी करने वालों का गिरोह सक्रिय, आमजन सावधान रहे बैंक, ओटीपी व एटीएम संबधित कोई जानकारी किसी को नहीं बताएं 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here