मदरलैंड संवाददाता, पानापुर(सारण)
मंगलवार की अहले सुबह की बेमौसम तूफान के साथ तेज बारिश ने कोंध, भोरहा ,महम्मदपुर ,बकवां, सतजोड़ा सहित सभी पंचायतो में जहाँ जन जीवन अस्त वयस्त कर दिया तो वही गेंहूँ की दौरी नही किये किसानों के माथे पर चिंता की लकीर खींच दिया।एक तरफ लॉक डाउन से मध्यम वर्गीय परिवार किसी तरह अपनी गुजर वसर कर रहा है।वही दूसरी तरफ तूफान के साथ तेज बारिश ने गेंहू के साथ साथ तरबूज लौकी सहित अन्य सब्जी को भी नष्ट कर दिया।यहाँ तक कि तूफान के साथ तेज बारिश ने रामपुररुद्र निवासी बिरेन्द्र सहनी का झोपड़ीनुमा घर उजाड़ दिया जिसमे सो रहे परिवार बाल बाल बचे।पड़ोसियों की सहायता से उनलोगो को सुरक्षित बाहर निकाला गया।सुबह से तेज आंधी पानी से कोंध फीडर का विद्युत आपूर्ति भी बाधित है जिससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।हलाकि सुबह से ही जेई विवेक कुमार के साथ मानवबल हरिशंकर कुंदन सहित अन्य मानवबल विद्युत सेवा बहाल करने में जुटे हुए है।जबकि समाचार लिखे जाने तक बिद्युत आपूर्ति ठप है।