मदरलैंड संवाददाता, बिस्फी मधुबनी

मधुबनी: बिस्फी लॉक डाउन को लेकर दिया गया कई दिशा निर्देश। बेनीपट्टी एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह तथा सर्किल इंस्पेक्टर राजेश कुमार के नेतृत्व में प्रखंड क्षेत्र के जगवन, रघौली, नरसाम, कोकिला, औंसी, जीरोमाइल, धेपुरा सहित कई चेक पोस्ट पर गहन जॉच किये जाने पर निरीक्षण किये तथा कई दिशा निर्देश भी दी गई। साथ ही सरकार की निदेशानुसार लोगों को अपने घरों में रहने की भी अपील किया। वहीं इस दौरान कई बाईक चालक भी पकड़े गए कई बाइक चालकों को दंड देते हुए जुर्माना भी वसूली गई। कुमार सिंह द्वारा बताया कि पूर्ण रूपेण लॉक डाउन को पालन कराने के लिए सघन गस्ती की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि अफवाह एवं दंगाइयों पर भी नजर रखी जा रही हैं। आने जाने वाले राहगीरों एवं वाहनों पर कड़ी नजर रखी जा रही है जिस गाड़ी का रूट पास नहीं है उसे तत्काल सीज करने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने थाना अध्यक्षो को कई निर्देश देते हुए की गुटखा बेचने वाले एवं गुटका खाने वाले पर भी चालान काटा जाय। इस मौके पर सरकार के द्वारा कुछ विभागों एवं कार्यों को छूट दिए जाने संबंधी जानकारी भी पदाधिकारियों को देते हुए आम लोगों को दिया। इस मौके पर विस्फी थानाध्यक्ष उमेश कुमार पासवान, पतौना प्रभारी विजय पासवान, औंसी ओपी प्रभारी अध्यक्ष कुणाल कुमार, एसआई सुरेंद्र यादव, माया शंकर सिंह, नूर आलम खान, एएसआई आर के सिंह, उदय सिंह, श्रीकान्त कुमार, बिजली हासदा, दंडाधिकारी मुकेश कुमार मिश्रा सहित तीनों थाने के कई  पुलिस कर्मी उपस्थित थे।

Click & Subscribe

Previous articleडीएम और एसपी द्वारा किया गया ब्लॉक का निरीक्षण।
Next articleघरों से ही माह ए रमजान की नमाज अदा करने का निर्देश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here