मदरलैंड संवाददाता, गुठनी(सीवान)

  • आपसी विवाद में हुए मारपीट में दो लोग घायल
  • शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेजा
  • सुबह 7:30 बजे हुआ था विवाद, पुलिस मामले की कर रही है जाँच
गुठनी(सीवान) ।गुठनी थाना क्षेत्र के बलुआ गांव में मंगलवार की सुबह बरसात के पानी को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बलुआ गांव निवासी सुभाष विश्वकर्मा अपने घर के सामने जमा बरसात के पानी को निकालने के लिए जा रहे थे। तभी उनके ही पड़ोसियों द्वारा पानी निकासी नही करने को लेकर विवाद हो गया। परिजनों का कहना था कि विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से तू तू मैं मैं होने लगा। इसके बाद दोनों तरफ से हुए मारपीट में सुभाष विश्वकर्मा पानी में गिर गये। जबकि उनके दो लड़के नागेन्द्र विश्वकर्मा और धर्मेन्द्र विश्वकर्मा घायल हो गये। आनन-फानन में सुभाष विश्वकर्मा को पानी से बाहर निकालकर परिजनों द्वारा अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस का कहना है कि इसकी सूचना मिलने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया गया है। जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ जाएगी तब मौत के कारणों का पता चल पाया है। वहीं मौत के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। जबकि मृतक के घर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। उसकी पत्नी शांति देवी बार-बार उसे याद करके रो रही हैं। जिस को संभालने के लिए आसपास के लोग लगे हुए हैं। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि थोड़े से विवाद में इस तरह की मौत समाज को झकझोर ने वाली मौत है। जिस विवाद को लेकर यह सब हुआ उसको आपस में बैठकर सुलझाया भी जा सकता था। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि इस जमा पानी के बीच 2 गांव के लोग गुजरते हैं। जिसमें बलुआ और तिरबलुआ के लोग इसी सड़क से होते हुए रोज आते जाते हैं, जिससे उनके सामने बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई थी। वहीं इसको लेकर मृतक पानी निकास की व्यवस्था करने में जुटा हुआ था। वहीं मौत के बाद आरोपी घर छोड़कर फरार है।

Click & Subscribe

Previous articleबड़हरिया के सभी पंचायतों में पांचवें दिन भी चला स्क्रीनिंग का कार्य 
Next articleबेवजह सड़क पर घुमने पर हुई करवाई एक दर्जन बाइक जब्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here