मदरलैंड, सरोज आचार्या (देवघर)

सारवां प्रखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के पश्चात पीड़ित व्यक्ति को बेहतर ईलाज के लिए देवघर के मां ललिता अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। सभी सुरक्षात्मक उपायों को अपनाते हुए चिकित्सकों की टीम द्वारा मरीज का ईलाज भी प्रारंभ कर दिया गया है। इस बाबत जानकारी देते हुए देवघर डीसी नैन्सी सहाय ने बताया कि उक्त मरीज में अभी तक कोरोना से संबंधित कोई भी प्राथमिक लक्षण नही दिख रहे हैं एवं वर्तमान में मरीज की स्थिति बिल्कुल स्थिर बनी हुई है। फिर भी उसके कोरोना पॉजिटिव होने के रिपोर्ट के आधार पर मरीज को आईसोलट कर उसका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। साथ ही प्रयास किया जा रहा है कि वह शीघ्र स्वस्थ हो जाए। एहतियात के तौर पर संबंधित मरीज का ईलाज करने वाले चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों की टीम को निदेशित किया गया है कि स्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टिकोण से उनके द्वारा मरीज के इलाज के दरम्यान सभी सुरक्षात्मक एहतियात बरते जाए।
डीसी ने की देवघरवासियों से अपील:
देवघर डीसी नैंसी सहाय ने जिलावासियों से आग्रह किया गया है कि सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुए अपने घर में हीं सुरक्षित रहें। सबसे महत्वपूर्ण अफवाहों पर विराम लगाने में जिला प्रशासन का सहयोग करें, ताकि अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर उनपर सख्त कार्यवाही की जा सके।

Click & Subscribe

Previous articleबेवजह सड़क पर घुमने पर हुई करवाई एक दर्जन बाइक जब्त
Next articleदेवघर: कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद पूरा इलाका सील, नो एंट्री जोन घोषित, इलाके में  जांच और ट्रेसिंग की प्रक्रिया शुरू।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here