मदरलैंड संवाददाता, झारखंड
रघुबर दास ने कहा -“कोरोना महामारी को लेकर झारखंड सरकार पूरी तरह शिथिल है। प्रवासी मजदूर, कामगार, छात्रों और जो राज्य से बाहर फंसे हैं, उनकी सुध नहीं ली जा रही है। इसके विरोध में आज मैं जमशेदपुर स्थित आवास पर उपवास पर हूँ, ताकि राज्य सरकार की नींद टूटे और लोगों तक सुविधा पहुंचे।”
ज्ञात हो की झारखंड प्रदेश भाजपा के निर्देश पर भाजपा के सांसद, विधायक, मेयर और बड़े नेताओं ने बुधवार को हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ एक दिवसीय उपवास आंदोलन शुरू किया।
प्रवासी मजदूरों छात्रों समेत अन्य लोगों को सहायता नहीं मिलने के विरोध में सभी सांसद, विधायक, मेयर और बड़े नेता अपने-अपने घरों में ही सुबह 10 से शाम पांच बजे तक उपवास पर रहेंगे।