मदरलैंड संवाददाता,  मोतिहारी

 मोतिहारी जिला के फेनहारा प्रखंड क्षेत्र के गवंदी गांव निवासी  दो रोज पहले मुंबई से एक कैंसर मरीज के साथ पांच लोग शिवहर के लिए चले थे लेकिन शिवहर पुलिस ने पकड़ कर शिवहर जिला में पांच व्यक्ति को टेस्ट लेकर कोरेण्टाइन किया गया था  जिसमें फेनहारा प्रखंड गवंदी गांव निवासी को करोना पॉजिटिव पाया गया , उक्त व्यक्ति को शिवहर  जिला में पकड़ा गया था  एक कैंसर मरीज के साथ पांच लोग मुंबई से शिवहर के लिए चले थे, जिन्हें शिवहर पुलिस ने पकड़ा था। पांचों का टेस्ट लेकर वहीं क्वारन्टिन किया गया था।बाकी चार का टेस्ट नेगेटिव पाया गया। उक्त जानकारी जिला स्वास्थ्य प्रबंधक विजय झा ने जानकारी दी है। मोतिहारी से मेडिकल टीम फेनहारा गई थी, जहां मरीज के बारे में बताया गया है कि वह फेनहारा प्रखंड क्षेत्र गांव मेंआया ही नहीं था। फेनहारा प्रखंड  निवासी मोहम्मद आलम को करोना पॉजिटिव मिलने से शिवहर जिला और मोतिहारी जिला में दहशत का माहौल दिखने को मिल रहा है पुलिस प्रशासन पदाधिकारी ने अपनी तत्परता दिखाते हुए फेनहारा प्रखंड का संपर्क पथ सील कर दिया।

Click & Subscribe

Previous articleअंजुमन इस्लामियां जामा मस्जिद ट्रस्ट (रजि.) ने “लॉक डाउन” में तराबीह की नमाज़ भी घर मे अदा करने की अपील किया
Next articleथावे मे अप्रवासी मजदूरो के लिऐ खोला गया कम्युनिटी किचेन सेंटर 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here