मदरलैंड संवाददाता, गोपालगंज।

गोपालगंज। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लॉकडाउन चल रहा है। लॉकडाउन का उल्लंघन कर कई लोग गलियों में आते हैं। कोरोना को लेकर लागू लॉकडाउन के अनुपालन पर अब ड्रोन कैमरे से नजर रखी जाएगी। जो कि लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं। ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन और अन्य धाराओं में मामले दर्ज किए जाएंगे। इसको लेकर डीएम अरशद अजीज ने अधिकारियों की बैठक की। डीएम अरशद अजीज ने बताया कि मौजूदा कोरोना संकट में लॉकडाउन का अनुपालन सबके लिए जरूरी है अगर आप ऐसा नहीं कर रहे तो आप स्वयं के साथ देश की परेशानी बढ़ा रहे। कितु अब लॉकडाउन तोड़ बेवजह बाहर निकलने वालों की निगेहबानी उक्त कैमरे से होगी। जो शहर के ऊपर न सिर्फ मंडराता दिखाई देगा बल्कि उन लोगों की तस्वीरें कैद करेगा जो निषेधाज्ञा तोड़ेंगे। कैमरे में आधार पर संबंधितों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीएम अरशद अजीज ने कहा कि जिले में यह पहली बार होगा कि विधि व्यवस्था संधारण को ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा। विश्वास दिलाया कि लॉकडाउन का अनुपालन सुनिश्चित कराने में यह प्रयोग निश्चित कारगर होगा।
पास के बगैर घर से बाहर निकलने वालों पर दर्ज होगी प्राथमिकी
कोरोना के वैश्विक महामारी के बीच लॉकडाउन का पालन पूरी सख्ती के साथ करना जरूरी है। घर से बाहर निकलने पर पुलिस को कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है। जिनके पास परमिट या पास है वे आवश्यक सेवा के लिए घर से बाहर निकल सकते है। बाकी लोगों पर पहले की ही तरह पाबंदी रहेगी। डीएम अरशद अजीज व एसपी मनोज कुमार तिवारी ने संयुक्त रूप से कहा कि कोरोना से गोपालगंज जिला फ्री नहीं हुआ है। जिले में सर्वाधिक लोग विदेश से आये है। उसके अलावे विभिन्न प्रदेशों से भी लोग आये है। जिनका स्क्रीनिंग किया जा रहा । यहां तीन मरीजों में पॉजिटिव पाये जाने के बाद उनका इलाज हुआ और वे लोग ठीक है। इसके लिए जिले के डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, पुलिस के लोगों ने भरपुर साथ दिया।

Click & Subscribe

Previous articleपल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर चिह्नित गांवों में किया जा रहा सर्वे।
Next articleदेवघर: लॉक डाउन के दौरान डीसी के निर्देश को नही मानते संत जेवियर्स और संत फ्रांसिस स्कूल ,शिक्षा विभाग सख्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here