मदरलैंड संवाददाता, नरकटियागंज

नरकटियागंज, प्रखण्ड के मलदहिया गांव वार्ड नंबर 13 में रास्ते को बंद कर आवागमन प्रभावित करने एवं पानी निकासी के लिए मलदहिया पंचायत के ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी,अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें खाता 3 खेसरा मलदहिया थाना नंबर 356 के खाते की एवं खेसरा 136 रकबा 2 कट्ठा 7 धूर सर्वे काल से आम रास्ता है जिसमें स्थानीय पंचायत निकाय द्वारा ईट सोल्लिंग किया जा चुका है लेकिन अपने अपने दरवाजे के सामने मिट्टी भराई कर अतिक्रमण कर रास्ते को बंद कर दिया गया है जिसके कारण नाली का पानी का निकासी नहीं होने पर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।बताया कि रास्ता साफ कराने को लेकर अतिक्रमणकारी और ग्रामीणों से किसी समय में कभी भी भारी वारदात को अंजाम दिया जा सकता है जिसके चलते वहां के अस्थाई निवासी एवं ग्रामीणों में वार्ड पार्षद अफरोज आलम वार्ड 12 गुलाम शाहिद अब्बास मियां खालिद मियां रियाज उल हक इकबाल मियां अब्दुल गफ्फार कमरुल मास्टर सदरे आलम इत्यादि ग्रामीणों ने अनुमंडल को ज्ञापन सौंपा रास्ता को साफ करने एवं पानी निकासी के लिए रास्ते को साफ कराने की मांग की है।

Click & Subscribe

Previous articleकेरल सरकार की तर्ज पर जीवन उपयोगी 27 सामानों की घर-घर वितरण कराने की मांग
Next articleबादलों की गड़गड़ाहट के बीच मूसलाधार बारिश से रब्बी फसलों की हुई बर्बादी, किसान मायूस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here