मदरलैंड संवाददाता, सीवान

सीवान ।सिसवन जिला प्रशासन के निर्देशानुसार बुधवार को सिसवन बाल विकास परियोजना से जुड़े आंगनबाड़ी केंद्रों में टेक होम राशन का वितरण किया गया। आईसीडीएस निदेशालय के निर्देशानुसार आंगनबाड़ी पोषक क्षेत्र अंतर्गत नामांकित 6 माह से 3 साल के 12 अतिकुपोषित, 28 कुपोषित सहित 8 गर्भवती तथा 8 धात्री माताओं को सूखा राशन के रूप में निर्धारित मात्रा में चावल, दाल तथा सोयाबीन दिए जाने का प्रावधान है। आंगनबाड़ी केंद्र ग्यासपुर, गंगपुर सिसवन, बखरी, भागर,पंचायत के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में टेकहोम राशन का वितरण किया गया। भीखपुर, सिसवां कला ,रामपुर चैनपुर, रामगढ़ में  वितरण में गड़बड़ी हुई है।सीडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि मुझे गड़बड़ी की सूचना नहीं है, सूचना मिलती हैं तो इसकी जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाई कि जाएगी।

Click & Subscribe

Previous articleकेंद्र संख्या 22 की आंगनबाड़ी सेविका का निधन
Next articleतेज आंधी व गरज के साथ हुई बारिश,फसलो को नुकसान, किसानों पर आफत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here