मदरलैंड संवाददाता, सोनपुर (सारण)
सोनपुर (सारण) सोनपुर प्रखंड के अंतर्गत जीविका दीदी के समूह ने इस कोरोना महामारी में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है । वही प्रखंड के नजरमीरा पंचायत में जय जीविका महिला संगठन के सदस्यों ने इस महामारी से बचाव के लिए मार्केट में मास्क की कमी को देखते हुए प्रतिदिन सैंकड़ों मास्क बनाने का प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद उन्हें मास्क बनाने की जिम्मेवारी सौंपी गई जिससे वे बेरुखी से प्रतिदिन 100 मास्क बना रही है और मार्केट में 15 रुपये पीस सरकारी व अर्धसरकारी के साथ अन्य लोगों के हाथों बेची जा रही है । इस बात की जानकारी जीविका के बीपीएम मुकेश कुमार ने देते हुए बताया कि जो दीदी जीविका में जुड़ी हुई है उन्हें इस महामारी में उनके आर्थिक स्थिति काफी दयनीय हो गई है वैसे स्थिति में जीविका से जुड़े सभी दीदीयों को 25 किलों चावल अन खाद्यय सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है । खाद्यय सामग्री का मूल्य कई किस्तों में चुकानी है । वही लॉक डाउन के वजह से वैसे जीविका दीदी जिनका आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है उन्हें भी मदद की जा रही है । उन्होंने यह भी बताया कि सरकार के दिशा निर्देश अनुसार जीविका दीदी प्रत्येक पंचायत में घूम घूम कर गरीबों असहाय के बीच जाकर उन्हें चिन्हित कर वैसे लोग जिनके पास राशन कार्ड उपलब्ध नहीं है वैसे लोगों को चिन्हित कर उनका फोरम में विवरण भर कर कार्यालय में जमा कर रही है जिससे उन्हें सरकारी सहायता प्राप्त हो सके और उन्हें जीविका में जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनने में सहयोग कर सके ।