दिल्ली पुलिस की हेल्पलाइन पर पिछले 24 घंटों में लॉकडाउन में मदद संबंधी 901 कॉल प्राप्त हुईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन लागू होने से अब तक हेल्पलाइन (23469526) पर 27,007 कॉल प्राप्त हुई हैं। मंगलवार को दोपहर दो बजे से लेकर बुधवार को दोपहर दो बजे के बीच कुल 901 कॉल प्राप्त हुईं जिनमें से 43 कॉल दिल्ली के बाहर से आईं। उन्हें संबंधित हेल्पलाइन केंद्रों पर स्थानांतरित कर दिया गया। इनमें से 18 कॉल भोजन और पैसों की कमी को लेकर की गईं जिन्हें पुलिस ने एनजीओ को स्थानांतरित कर दिया। इसके अलावा 649 कॉल आवाजाही के लिए पास को लेकर की गईं। पुलिस ने यह भी कहा कि 400 गैर सरकारी संगठनों, आरडब्ल्यूए के साथ मिलकर पुलिस ने 15 जिलों में भोजन पहुंचाने की व्यवस्था की है और 250 से अधिक स्थानों पर 2,82,161 व्यक्तियों को भोजन और भोजन के पैकेट बांटे। पुलिस ने कहा कि 1,938 लोगों को सूखा राशन प्रदान किया गया है।